नई दिल्ली: पहले के समय में एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए बड़ी मुश्किलें होती थीं. इसके लिए लोगों को कभी कार किराए पर लेना पड़ता था तो कभी टेम्पू या रिक्शा का इस्तेमाल करना पड़ता था. ये लोग भी अपने तरीके से पैसे वसूलते थे, लेकिन ओला और उबर जैसे कैब ने सफर को बहुत ही असान बना दिया. लोग कुछ पैसों में फैमिली के साथ बड़े आराम से एक जगह से दूसरे जगह चले जाते हैं. अगर जाने का मन न हो तो कैब को कैंसिल करने का भी ऑप्शन होता है, लेकिन कई लोगों के पास कैब को कैंसिल करने की अलग ही वजह होती है, जिनके बारे में जानकर बहुत हैरानी होती है. इसी से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ड्राइवर का नाम पढ़ते ही कैब को फटाफट कैंसिल कर दिया.
आप जरूर ये सोच रहे होंगे कि आखिर कैब को कैंसिल करने की वजह क्या थी? तो चलिए जानते हैं. दरअसल कर्नाटक के रहने वाले एक शख्स ने ओला कैब बुक किया और उसका वह इंतजार करने लगा. कैब वाला जैसे ही घर के नीचे पहुंचा तो उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया. इस मैसेज पढ़ते ही शख्स के होश उड़ गए और तुरंत उसने कैब कैंसिल कर दिया. उसके मोबाइल पर आए मैसेज में लिखा था कि यमराजा आपके लोकेशन पर आ गए हैं और आपका इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा गाड़ी का नंबर (KA07A5045) लिखा था. इस मैसेज को पढ़ते ही शख्स ने कैब को कैंसिल करवा दिया. साथ ही उसका स्क्रीनशॉट लेकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया.
शख्स के मोबाइल पर आए मैसेज से जुड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर @timepassstruggler नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि यमराज आ गए हैं और नरक जाने के लिए तैयार हैं. इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर 17 जून को शेयर किया गया था. इस पोस्ट को अब तक तीन करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 7 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है.
also read…
कीमोथैरेपी सेशन से पहले अवॉर्ड शो में शामिल हुईं हिना खान, वीडियो शेयर कर भावुक हुईं एक्ट्रेस
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…