नई दिल्ली: द्वापर युग और राधा-कृष्ण के बारे में तो आप जानते ही होंगे। आपने सुना होगा की भगवान श्री कृष्ण को गाय और मोर से अत्यधिक लगाव था। वह गायों को प्रेम करते थे और मोर पंख अपने शीश पर धारण करते थे। गाय और मोर से संबंधित एक ऐसा वीडियो देखने कि मिला है जो आपको एक बार फिर से द्वापर युग की याद दिला देगा। जी हां! इस वायरल वीडियो में एक मोर गाय के सामने पंख फैलाए ऐसे नाच रहा है जैसे उसके सामने भगवान श्री कृष्ण खड़े हों। वीडियो देख कर लोगों का दिल गद-गद हो गया है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग खुशी से झूम उठे हैं। वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मोर दिखाई दे रहा है जो बड़े ही सुंदर तरीके से गाय के सामने पंख फैलाए नाच रहा है। इसके बाद जब गाय मोर को छेड़ने के लिए उसका पीछा करने लगती है तो मोर गाय को अपने पीछे आते देख कर अपने पंखों समेट लेता है और भागने लगता है। सोशल मीडिया पर गाय और मोर की ये जुगलबंदी लोगों को कफी पसंद आ रही है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो तो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर @cowsblike नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। लोगों के गाय और मोर का ये वीडियो देख कर द्वापर युग की याद आ गई। लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि गाय शायद मोर के पंखों को घास समझ रही है। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि ऐसा लग रहा है जैसे द्वापर युग में स्क्रॉल करते-करते प्रवेश कर गाया हुं। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि अपनी आंखें बंद करके महसूस करो कि खुद श्री कृष्ण बांसुरी बजा रहे है। जानकारी के मुताबिक इस वीडियो पर अभी तक 1 करोड़ 14 लाख से ज्यादा आ चुके हैं। इतना ही नहीं वीडियो पर 21 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो में गाय और मोर के इस नज़ारे को देखकर सब लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं।
Also Read…
कब और कहां OTT पर रिलीज होगी विक्की कौशल की बैड न्यूज, जानें तारीख और प्लेटफॉर्म
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…