नई दिल्ली: भारत में अपने से बड़े को भैया या दीदी कहना आम बात है, जबकि भैया शब्द का इस्तेमाल अपने से बड़े भाई के लिए किया जाता है और दीदी शब्द का इस्तेमाल अपने से बड़ी बहन के लिए किया जाता है. आप जरूर सोच रहे होंगे कि हम अचानक इस बारे में क्यों […]
नई दिल्ली: भारत में अपने से बड़े को भैया या दीदी कहना आम बात है, जबकि भैया शब्द का इस्तेमाल अपने से बड़े भाई के लिए किया जाता है और दीदी शब्द का इस्तेमाल अपने से बड़ी बहन के लिए किया जाता है. आप जरूर सोच रहे होंगे कि हम अचानक इस बारे में क्यों चर्चा कर रहे हैं. आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला ने एक ऐसे व्यक्ति से शादी की जिसे वह भैया कहती थी. विनी नाम की महिला ने अपने पति जाय की उम्र ज्यादा होने के वजह से 8 साल तक भैया कहती रही. विनी ने यह भी बताया कि वे दोनों रिश्तेदार थे।
वायरल हो रहे इस वीडियो को विनी और जैकी पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में कपल को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. विनी ने बताया कि उसने जय के साथ शादी भी कर ली है और अब उनका एक बेटा भी है, जो पढ़ने के लिए स्कूल जाता है. इस वीडियो में वीना और जाय की कुछ तस्वीरें भी नजर आ रही है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि हम रिश्तेदार हैं और उम्र की वजह से जाय को हम सालों तक भैया कहती थी. अब भैया से सैया।
View this post on Instagram
वीडियो अपलोड होने के बाद अब तक 5 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जिंदगी तो तुम लोग जी रहे हो, हम लोग तो टम टम सुनने आए हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा कि ये सब हमारी सनातन धर्म में नहीं होता है, जय श्री राम।