नई दिल्ली: आपने देखा या सुना जरूर होगा कि चोरी करते समय छोटे बच्चे ही पकड़े जाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे क्रिमिनल माइंड की महिला के बारे में बताएंगे जिसकी उम्र 78 साल है. इसकी उम्र देखकर इस पर तरस मत खाइए. इस शातिर बुढ़िया ने पिछले 50 सालों में कई डकैती को अंजाम दिया है. शातिर बुढ़िया अब जाकर पुलिस के हाथ लगी है.
78 वर्षीय बोनी गूज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बोनी पर पिछले कई सालों से बैंक लूटपाट करने का आरोप था, इस दौरान बोनी ने कई बैंकों में लूटपाट की है. बोनी पहली बार गिरफ्तार तब हुआ था जब वह एक बैंक को लूटने की कोशिश कर रही थी. आपको बता दें कि छह अप्रैल को शातिर बुढ़िया ने अमेरिका के मिसौरी में स्थित गोप्पर्ट फाइनेंसियल बैंक में लूटपाट करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने फुर्ती दिखाकर शातिर बुढ़िया को गिरफ्तार कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शातिर बुढ़िया का बैंकों में लाचार बनकर डाका डालने का इतिहास काफी पुराना है।
जानकारी के अनुसार शातिर बुढ़िया पर बैंक में चोरी करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस के अनुसार बोनी पहले बैंक आती थी और कर्मचारियों की मौजूदगी में बैंक को लूट लेती थी. शातिर बुढ़िया के बारे में काफी दिनों से पुलिस को जानकारी दी जा रही थी. लेकिन अपने आप को लाचार दिखाकर आराम से क्राइम करके वहां से भाग जाती थी. इस बार बैंक स्टाफ ने उसकी गाड़ी देख ली थी और उसका नंबर पुलिस को दे दिया था, इसके बाद पुलिस ने गाड़ी के नंबर के जरिए बोनी को पकड़ लिया।
इससे पहले भी शातिर बुढ़िया को 2020 में बैंक डकैती करने के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट किया था. उस समय शातिर बुढ़िया के बेटे ने बताया था कि मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वो गुस्से में बाहर आ गई थी और गुस्से में ही बैंक लूटने चली गई थी. इस बयान के बाद कोर्ट ने उसकी सजा माफ करके दिसंबर 2021 में उसे जेल से छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें
आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी
Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…