नई दिल्ली : सास ने नई दुल्हन को ऐसा तोहफा दिया कि वो देखकर हैरान हो गई. शादी के दो दिन बाद ही सास ने बहु को कहा सुबह जल्दी उठकर कमरे में झाड़ू लगाना है। जब दुल्हन सुबह उठकर कमरे में झाड़ू लगाने के लिए गई तो वहां का नजारा देखकर दंग हो गई। दरअसल, कमरे में पैसे बिखरे हुए थे।
नई नवेली दुल्हन को उसकी सास ने ऐसा सरप्राइज दिया कि वो देखकर हैरान हो गई। शादी के दो दिन बाद ही सास ने बहु से सुबह जल्दी उठकर कमरे में झाड़ू लगाने के लिए कह दिया था। सुबह उठकर जब दुल्हन कमरे में झाड़ू लगाने के लिए गई तो फर्श में पैसे ही पैसे बिखरे हुए है. बाद में सास ने इसके पीछे की कहानी बताई।
दरअसल, यह पूरा मामला चीन के शेडोंग प्रांत का है. यहां जू सरनेम वाली एक नवविवाहित दुल्हन जब शादी के दो दिन बाद अपने कमरे की सफाई करने के लिए सुबह जल्दी उठी थी तो उसे जमीन पर ढेर सारे पैसे पड़े मिले थे. इन पैसों को उसकी सास ने ही फर्श पर बिखेरा था.
सास ने बताया कि ऐसा शादी की एक पारंपरिक रस्म को निभाने के लिए किया था. मिली जानकारी के अनुसार, जू को उसकी सास ने ही जल्दी उठकर अपने बेडरूम में झाडू लगाने के लिए बोली थी. जब जू सुबह उठी और कमरे की सफाई करना शुरू किया, तब ही उसे कई सारे नोट फर्श पर बिखरे हुए मिले. इतने सारे पैसे देखकर जू दंग रह गई.
बाद में जू की सास ने बताया कि नोट Sao Fu नामक एक पारंपरिक प्रथा के तहत कमरे में बिखेरे थे. इस रस्म के अनुसार, दुल्हन को शादी के तीसरे दिन नए घर में झाडू लगाना चाहिए और पैसे बटोरने चाहिए. बताया जाता है कि इससे घर में बरकत होती है.
जू ने बताया कि झाड़ू लगाने से पहले मैंने अपने पति को उठाया और उनसे वीडियो बनाने के लिए कहा. उसके बाद इस वीडियो को चीनी सोशल मीडिया पर अपलोड किया और ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया. झाड़ू लगाते समय जू ने मजाक में कहा- मैंने पहले कभी फर्श को इतना साफ नहीं किया था. इस वीडियो को अब तक 40 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
Wasim Akram: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा खुलासा-‘ इस क्रिकेटर ने मुझसे मालिश करवाई ‘
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर गुरुवार को संसद में एक…
टीम इंडिया गुरुवार को ब्रिस्बेन से मेलबर्न पहुंची. एयरपोर्ट पर विदेशी मीडिया के कई पत्रकार…
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजु ने कहा राहुल ने प्रताप सारंगी जोर से धक्का दिया, जिससे…
अब श्रुतिका ने टाइम गॉड बनकर पूरा गेम ही बदल दिया है. उन्होंने पूरे घर…
यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…