Inkhabar logo
Google News
देश का सबसे अनोखा मंदिर, माता को लगाते हैं चाऊमीन-फ्राइड राइस का भोग, प्रसाद में मिलता चाइनीज़ खाना

देश का सबसे अनोखा मंदिर, माता को लगाते हैं चाऊमीन-फ्राइड राइस का भोग, प्रसाद में मिलता चाइनीज़ खाना

नई दिल्ली: आज से जहां शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। देश में सभी भक्त माता की पूजा और उनके दर्शन करने के लिए मंदिरों में जा रहे हैं। ऐसे में लोग माता को उनकी पसंद का भोग चढ़ाते हैं। परंतु क्या आपको पता है कि हमारे भारत में एक ऐसा मंदिर भा है जहां पर देवी मां को प्रसाद में चाऊमीन-फ्राइड राइस का भोग चढ़ाया जाता है। इतना ही नहीं मंदिर में लोगों को भी प्रसाद के रूप में चाइनीज़ खाना दिया जाता है।

देश का अनोखा मंदिर

शारदीय नवरात्रि हो या किसी भी भगवान का पूजा-पाठ हो हर अवसर पर भगवान को अपनी परिस्थिति के हिसाब से भोग लगाता है। आमतौर पर भगवान के भोग में मिठाई-दही, फल और कुछ खास पकवान चढ़ते हैं। इसके बाद इसी भोग को प्रसाद के रूप में लोगों को बांटा जाता है। परंतु इस अनोखे मंदिर में माता को इन सबसे अलग चाइनीज़ खाने का भोग लगाया जाता है। यह मंदिर बंगाल की राजधानी कोलकाता में तांग्रा नाम की जगह पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक इस मंदिर को चाइना टाउन भी कहा जाता है। बता दें कि इस जगह पर काली माता का एक मंदिर भी है। भक्तों ने उन्हें भी फ्राइड राइस, नूडल्स, चॉप्सी, जैसे चाइनीज़ खाने का भोग लगाना शुरू कर दिया। सुबह और शाम की पूजा के दौरान उन्हें चाइनीज़ फूड ही भोग के रूप में चढ़ाया जाता है।

Also Read..

आज नवरात्रि के पहले दिन इन राशियों पर बरसेगी मां शैलपुत्री की कृपा, जीवन में आएंगी खुशियां, मिलेगी अपार सफलता

सालों पुराना है ये मंदिर

जाकारी के मुताबिक ये मंदिर 60 साल पुराना है। इस मंदिर को हिंदी-चीनी संस्कृति के मेल के उदाहरण मानते थे। ऐसा भी कहा जाता है कि एक चाइनीज़ बच्चे की तबियत खराब थी और उसे यहां इस मंदिर में मौजूद एक पेड़ के नीचे लिटाया गया। इसके बाद चमत्कारिक तौर पर बच्चा सही हो गया और इसी जगह पर काली माता का मंदिर बन गया। इस मंदिर के बारे में लोगों को तब पता चला जब एक World Of Kolkata नाम के फेसबुक पेज पर इस अनोखे मंदिर के बारे में साल 2018 में ही जानकारी साझा की गई थी।

Also Read..

हिजबुल्लाह के लिए फिर सड़क पर आए यूपी के मुसलमान, गुस्साएं योगी अब करेंगे सबको लंगड़ा!

ऐसे हुई थी नवरात्रि की शुरुआत, इस राजा ने रखे थे माता के पूरे 9 उपवास, जानिए कुछ चौंकाने वाले रहस्य

Tags

blessingsBringing these thingsdisrupt the worshiphindi newsinkhabarMaa DurganavratriToday News
विज्ञापन