नई दिल्ली, दुनिया में श्रापित चीज़ों की पहचान तब ही की जा सकती है जब उससे घटने वाली घटनाओं को बार-बार महसूस किया जाए. बहरहाल आज भी दुनिया में कई ऐसी श्रापित चीज़ें हैं जिन्हें बनाने और खरीदने वालों की कहानियां आपके भी रोंगटे खड़े कर देंगी. आज हम आपको दुनिया की सबसे ज़्यादा मनहूस […]
नई दिल्ली, दुनिया में श्रापित चीज़ों की पहचान तब ही की जा सकती है जब उससे घटने वाली घटनाओं को बार-बार महसूस किया जाए. बहरहाल आज भी दुनिया में कई ऐसी श्रापित चीज़ें हैं जिन्हें बनाने और खरीदने वालों की कहानियां आपके भी रोंगटे खड़े कर देंगी. आज हम आपको दुनिया की सबसे ज़्यादा मनहूस और श्रापित पेंटिंग्स से मिलवाने वाले हैं जिन्हें देखने के बाद कई लोगों का दिवालिया हो गया, कई मौतें हुईं तो कई असामान्य घटनाएं.
इस पेंटिंग को दुनिया की सबसे श्रापित पेंटिंग का दर्ज़ा प्राप्त है. ऐसा कहा जाता है कि इस पेंटिंग को कलाकार ने अपने खून से बनाया था. इतना ही नहीं यह आज तक सबसे भूतहा तस्वीरों में से भी एक है. जहां इस पेंटिंग को सबसे पहले सीन रॉबिन्सन नाम के शख्स ने अपनी मृत दादी के संदूक से निकाला था. उस दिन से रॉबिन्स के साथ कई हादसे होने लगे. उन्हें लगातार आवाज़ें सुनाई देती, अजनबी चेहरे दिखाई देते। हालांकि उनके बाद भी इस पेंटिंग को रखने वालो के साथ कोई न कोई दुर्घटनाएं होती रही. पर आज तक कोई इस पेंटिंग का रहस्य नहीं जान पाया.
इस पेंटिंग में आपको एक रोता हुआ छोटा बच्चा दिखाई देगा. बता दें, यह दुसरे विश्व युद्ध के दौरान बनाई गई थी. इस युद्ध की वजह से लाखों बच्चे अनाथ हुए थे जो ऐसे अनाथालयों में पहुँच गए थे जहां उन्हें एक दूसरे की भाषा भी नहीं पता थी. इस स्थिति को अनुभव करते हुए इटली के कलाकार ब्रूनो एमेडियो ने अनाथालय में बच्चों के पास कई चक्कर लगाए. कुछ 65 रोते हुए बच्चों की ब्रूनो ने तस्वीरें बनाईं जिनकी प्रदर्शनी लगी और कुछ निजी खरीददारों में इन्हें बेचा गया. इसमें से एक थी यह पेंटिंग.
इस पेंटिंग को शापित कहा जाता है क्योंकि जहां भी इसका प्रिंट रखा जाता है वहां आग लग जाती है. साथ ही रखने वालों के साथ भी अजीब हादसे होने लगते.
इस पेंटिंग का रिश्ता कहीं न कहीं सुशांत सिंह राजपूत से है. जहां इस पेंटिंग को कई लोग श्रापित बता चुके हैं वहीं रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की मौत के बाद इस बात का भी खुलासा किया था कि इस पेंटिंग को देखने के बाद अभिनेता अपना दिमागी आपा खो बैठे थे. बता दें, इस पेंटिंग में शनि अपने नवजात बच्चे को खा रहा है. (Saturn devouring his son) वाकई यह काफी असामान्य तस्वीर है.
इस तस्वीर के पीछे भी काफी असामान्य कहानी है. जहां इस तस्वीर को यूक्रेन की कलाकार स्वेतलाना टेलेट्स ने बनाया है. जिनका कहना है कि उन्होंने इस तस्वीर को मह्ज़ 5 घंटों में पूरा कर लिया. जहां ये बनाते समय उन्होंने मन में कुछ नहीं सोचा और उन्हें बस ऐसा महसूस हो रहा था कि कोई उनका हाथ पकड़ कर ये तस्वीर बनवा रहा हो. इस श्रापित तस्वीर की कहानी यहां तक ख़त्म नहीं होती. इस तस्वीर को लेकर जाने वाले लोग इसे कुछ घंटों में ही लौटा देते थे. लोगों का कहना है कि इसे लगते ही सीधा घर में अजीब उदासी छा जाती है. साथ ही पैरानॉर्मल चीजें नजर आने लगती हैं.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें