Advertisement

शख्स ने मगरमच्छ के साथ स्विमिंग और लंच, लोग हुए हैरान

नई दिल्ली: इंटरनेट पर आए दिन वाइड लाइफ के तमाम वीडियो वायरल होते रहते है। इसी बीच एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स एक मगरमच्छ के साथ है। आप सभी को यह जानकारी होगी कि पानी में रहने वाले सबसे खतरनाक जानवरों में से एक है. इस बीच […]

Advertisement
शख्स ने मगरमच्छ के साथ स्विमिंग और लंच, लोग हुए हैरान
  • September 7, 2024 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: इंटरनेट पर आए दिन वाइड लाइफ के तमाम वीडियो वायरल होते रहते है। इसी बीच एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स एक मगरमच्छ के साथ है। आप सभी को यह जानकारी होगी कि पानी में रहने वाले सबसे खतरनाक जानवरों में से एक है. इस बीच इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में बेहद चौंकाने वाला नजारा देखने को मिल रहा है. जिसमें एक शख्स पानी के अंदर मगरमच्छ के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. रील में शख्स मगरमच्छ को टर्की लेग खिलाते हुए उसके साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. उसका ये स्टंट इंटरनेट यूजर्स को डरावना लग रहा है. इस वीडियो में वो मगरमच्छ के साथ बड़ी मस्ती से खेलता हुआ नजर आ रहा है.

मगरमच्छ से प्यार

 

यूजर शख्स के इस बहादुरी भरे काम को काफी जोखिम भरा बता रहे हैं. वीडियो में भी जब मगरमच्छ टर्की लेग खाने के लिए ऊपर कूदता है तो वह लगभग शख्स के हाथ तक पहुंच जाता है. क्लिप की शुरुआत में शख्स अपने हाथ से टर्की लेग मगरमच्छ के मुंह की तरफ बढ़ाता है और मगरमच्छ भी उसे अपने दांतों में पकड़ लेता है और जोर-जोर से खींचने लगता है. इस बीच शख्स पहले तो काफी कोशिश करता है, लेकिन बाद में मांस का टुकड़ा छोड़ देता है. मगरमच्छ कुछ ही देर में उस टर्की की टांग को खा जाता है. जिसके बाद शख्स मगरमच्छ से प्यार भी करता हुआ नजर आता है. जिससे यह बिल्कुल साफ हो जाता है कि शख्स की मगरमच्छ से पुरानी दोस्ती है. जिसके चलते वह पानी के अंदर सुरक्षित है. इसी के साथ करीब 65 सेकेंड का यह वीडियो खत्म हो जाता है.

यूजर्स के कमेंट

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो @gatorboys_chris (Christopher Gillette) के नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। पोस्ट शेयर करते यूजर ने कैप्शन में अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा की यह- बहुत खूब !! बिग मौक (क्रोकोडाइल) का नाम। दूसरे ने लिखा कि यह देखना सच में अमेजिंग है। एक यूजर ने लिखा कि वह बिल्कुल आपके हाथ के पास था। इस पोस्ट को अब तक 8 लाख से अधिक लोगों ने देखा हैं। इस पोस्ट को अब तक 12 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें :-

 

Advertisement