नई दिल्ली: आज कुछ तूफानी करते हैं, सोशल मीडिया पर स्टंट के कई वीडियो हम देखते रहते हैं. वहीं लोग अक्सर रील बनाने या मशहूर होने के लिए स्टंट करते नजर आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकरआप हैरान ही नहीं बल्कि डर भी सकते हैं.
वीडियो में माउंटेन बाइकर मार्को बासोट का ये वीडियो. यह बाइकर जो रील के लिए नहीं बल्कि रियल के लिए बनाया गया है. दरअसल वीडियो में मार्को बासोट एक बेहद पतली पहाड़ी पर तूफानी स्पीड में साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि पहाड़ी के दोनों तरफ गहरी खाई है. मार्को बीच में एक संकरे रास्ते पर साइकिल चला रहे हैं. मार्को का बैलेंस और कंट्रोल कमाल का है. इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट में हम देख पाएंगे कि मार्को जिस रास्ते पर साइकिल चला रहे हैं. पहाड़ कितना संकरा है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘डोलोमाइट्स की सबसे लुभावनी चोटी पर शून्य को छूते हुए. कोई गलती नहीं होने दी जाएगी..मेरा दिल जल रहा है..एड्रेनालाईन की ढलान बहुत बड़ी है..मुझे ये पसंद है.’ इंस्टाग्राम पर ये वीडियो इस हद तक वायरल हो रहा है कि इसे 171 मिलियन व्यूज मिल अब तक मिल चुके हैं।
खबर लिखे जाने तक 43 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई लेकिन क्यों? दूसरे ने लिखा है- जब भाई बताता है कि उसे शॉर्टकट पता है. तीसरे ने लिखा है- इसे देखकर ही मेरा बीपी बढ़ गया है. चौथे ने लिखा है- इस पर चलने की हिम्मत भी नहीं होती.
Also Read..
ये लो बाथरूम में उतारे जाते हैं कपड़े, लेकिन महिला ने मॉल में उतारा अंडरवियर, फिर….
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…