Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शख्स ने पहाड़ों पर दिखाया कुछ ऐसा करतब कि यूजर्स बोले पड़े भाई……

शख्स ने पहाड़ों पर दिखाया कुछ ऐसा करतब कि यूजर्स बोले पड़े भाई……

नई दिल्ली: आज कुछ तूफानी करते हैं, सोशल मीडिया पर स्टंट के कई वीडियो हम देखते रहते हैं. वहीं लोग अक्सर रील बनाने या मशहूर होने के लिए स्टंट करते नजर आते हैं.  एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकरआप हैरान ही नहीं बल्कि डर भी सकते हैं.   […]

Advertisement
माउंटेन बाइकर मार्को बासोट
  • August 20, 2024 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आज कुछ तूफानी करते हैं, सोशल मीडिया पर स्टंट के कई वीडियो हम देखते रहते हैं. वहीं लोग अक्सर रील बनाने या मशहूर होने के लिए स्टंट करते नजर आते हैं.  एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकरआप हैरान ही नहीं बल्कि डर भी सकते हैं.

 

वीडियो में माउंटेन बाइकर मार्को बासोट का ये वीडियो. यह बाइकर जो रील के लिए नहीं बल्कि रियल के लिए बनाया गया है. दरअसल वीडियो में मार्को बासोट एक बेहद पतली पहाड़ी पर तूफानी स्पीड में साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि पहाड़ी के दोनों तरफ गहरी खाई है. मार्को बीच में एक संकरे रास्ते पर साइकिल चला रहे हैं. मार्को का बैलेंस और कंट्रोल कमाल का है. इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट में हम देख पाएंगे कि मार्को जिस रास्ते पर साइकिल चला रहे हैं. पहाड़ कितना संकरा है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘डोलोमाइट्स की सबसे लुभावनी चोटी पर शून्य को छूते हुए. कोई गलती नहीं होने दी जाएगी..मेरा दिल जल रहा है..एड्रेनालाईन की ढलान बहुत बड़ी है..मुझे ये पसंद है.’ इंस्टाग्राम पर ये वीडियो इस हद तक वायरल हो रहा है कि इसे 171 मिलियन व्यूज मिल अब तक मिल चुके हैं।

View this post on Instagram

 

A post shared by Marco Bassot (@marcobassot)

 

यूजर्स ने किया दिलचस्प कमेंट

खबर लिखे जाने तक 43 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई लेकिन क्यों? दूसरे ने लिखा है- जब भाई बताता है कि उसे शॉर्टकट पता है. तीसरे ने लिखा है- इसे देखकर ही मेरा बीपी बढ़ गया है. चौथे ने लिखा है- इस पर चलने की हिम्मत भी नहीं होती.

 

Also Read..

ये लो बाथरूम में उतारे जाते हैं कपड़े, लेकिन महिला ने मॉल में उतारा अंडरवियर, फिर….

 

 

Advertisement