शख्स जमीन पर लोटते-लोटते 1000 पन्नों के साथ पंहुचा कलेक्टर ऑफिस, बोला-तारीख पे तारीख…

भोपाल: देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। यह खबर मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र के काकरिया तलाई गांव का मुकेश प्रजापति नाम का शख्स की है। मुकेश पिछले सात साल से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा है। दिलचस्प बात यह है कि हर बार जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद भी उसे कार्रवाई की बजाय सिर्फ आश्वासन ही मिलता है।

मुकेश प्रजापति का वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह जनसुनवाई में एक अनोखे अंदाज में कलेक्टर कार्यालय के परिसर में दाखिल होता है। उसका यह अंदाज देख लोग दांग रहा जाते हैं। यह वीडियो सोशल मिडिया एक्स पर @EkSawalMaiKaru के हेंडेल से शेयर किया गया है।

1000 पुराने शिकायती आवेदनों की माला

 

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में शिकायतों और सबूतों को शरीर से बांध ज़मीन पर लोटता हुआ जनसुनवाई के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा व्यक्ति.

अव्यवस्था जब हद से बढ़ जाए और न्याय की गुहार कोई न सुने तो क्या ही कर सकता है एक आम आदमी?#BengalShowsTheWay #KareenaKapoorKhanpic.twitter.com/CqplJoFKbS

— Ek Jigyasa Hai (@EkSawalMaiKaru) September 3, 2024

जनसुनवाई के दौरान मुकेश बिना शर्ट पहने 1000 पुराने शिकायती आवेदनों की माला को पहनकर लोटते- लोटते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचता हैं। कार्यालय के बहार बैठकर मुकेश प्रजापति MP के मुख्या मोहन सरकार से न्याय की भीख मांगी। यहां तक कि उन्होंने अपनी चप्पल खोलकर सिर पर रख लेता है. चप्पल सिर पर रख कर मिडिया के सामने कहा कि मोहन यादव जी अब तो मुझे न्याय दे दो, सालों-साल बीत गए हैं। अब मैं खुद की चप्पल अपने सिर पर रखा कर न्याय की भीख मांगता हूं। अब इस हालत को देख यही लगता है कि न्याय के लिए व्यक्ति को रेंग के जाना होगा तक प्रशासन की तब आंखे खुलेगी।

 

यह भी पढ़ें :-

6 साल पहले कैसा लगता था बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार

क्या से क्या हो गया देखते-देखते, तेज रफ्तार गाड़ी घुसी घर के अंदर, नजारा आपके रोंगटे खड़े कर देगा

 

 

 

 

Tags

Begged for justiceinkhabarinkhabar HINDI NEWSMP NewsViral video
विज्ञापन