Advertisement

लड़की नहीं बल्कि उसकी गायों के लिए शख्स ने की शादी, जानिए क्या है पूरा मामला?

नई दिल्ली: ऑनलाइन प्यार की एक दर्दभरी कहानी सामने आई है जिसमें एक महिला ने अपने ऑनलाइन प्रेमी से सिर्फ 20 दिन के भीतर ही शादी रचा ली, लेकिन इसके बाद उसे इतना बड़ा धोखा मिला कि वह जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएगी. इस महिला की कहानी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. […]

Advertisement
लड़की नहीं बल्कि उसकी गायों के लिए शख्स ने की शादी, जानिए क्या है पूरा मामला?
  • March 18, 2023 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ऑनलाइन प्यार की एक दर्दभरी कहानी सामने आई है जिसमें एक महिला ने अपने ऑनलाइन प्रेमी से सिर्फ 20 दिन के भीतर ही शादी रचा ली, लेकिन इसके बाद उसे इतना बड़ा धोखा मिला कि वह जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएगी. इस महिला की कहानी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. यह कहानी तब उजागर हुई जब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति उसकी 2 पालतू गायों के साथ रफूचक्कर हो गया है।

ऑनलाइन ऐप पर मिला था प्रेमी

दरअसल, यह मामला चीन के एक प्रांत की है. रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन ऐप पर महिला को कुछ दिनों पहले यह शख्स मिला था. महिला ने उसके साथ धीरे-धीरे बातचीत आगे बढ़ाई और उस शख्स से मुलाकात भी की. उस महिला को गाय पालने का बहुत शौक था और उसने अपने घर पर 2 महंगी गायें रखी हुई थी. जब उस शख्स को महिला के बारे में सबकुछ पता चल गया तो उसने महिला से शादी करने के लिए हामी भर दी।।

बहुत बड़ा फ्रॉड था आदमी

महिला के पास कुछ जमीन भी थी जिसकी वो खुद ही मालकिन थी. महिला ने जिस आदमी के साथ शादी करना के लिए हां कर दी वह एक बहुत बड़ा फ्रॉड था. वह महिला की गायों को बेचकर उनसे पैसा एक्कठा करना चाहता था और अंत में हुआ भी यही. उन दोनों ने शादी रचाई और वह शख्स महिला के फॉर्म हाउस पर रहने लगा. इसी दौरान पति ने महिला को धोखा देने का प्लान बनाया।

वहां से फरार हो गया

अंत में हुआ यह कि महिला की उन दोनों गायों के साथ कीमती कुछ सामान बेचकर शख्स फरार हो गया. जब उस महिला को सच्चाई का पता चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, वह आदमी शादी के बाद से ही महिला को ब्लैकमेल कर रहा था और काफी पैसे भी महिला से ऐंठ लिए . फिलहाल, इस चौंकाने वाले मामले को पुलिस छानबीन कर रही है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement