Advertisement

घर के लिए राशन खरीदने गया था शख्स, किस्मत ऐसी चमकी कि दुकान पहुंचते ही बना करोड़ों का मालिक

Trending News: कहते हैं कि आप यह नहीं कह सकते कि इंसान को खुशी कब मिलेगी, लेकिन यकीन मानिए जब ऐसा होता है तो वह इंसान दुनिया से बिल्कुल अलग ही दिखाई पड़ता है। एक कहावत है कि उचित वक्त पर सही जगह पर होना, उचित वक्त पर सही बात कहना और सही वक्त आने […]

Advertisement
घर के लिए राशन खरीदने गया था शख्स, किस्मत ऐसी चमकी कि दुकान पहुंचते ही बना करोड़ों का मालिक
  • May 21, 2024 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Trending News: कहते हैं कि आप यह नहीं कह सकते कि इंसान को खुशी कब मिलेगी, लेकिन यकीन मानिए जब ऐसा होता है तो वह इंसान दुनिया से बिल्कुल अलग ही दिखाई पड़ता है। एक कहावत है कि उचित वक्त पर सही जगह पर होना, उचित वक्त पर सही बात कहना और सही वक्त आने पर सही काम करना ही किस्मत कहलाती है। सीधे शब्दों में कहें तो किस्मत साथ दे जाएं तो एक गरीब आदमी भी राजा बन सकता है और एक राजा को गरीब बनने में देर नहीं लगती। हाल ही में इनमें से एक घटना लोगों के लिए हॉट टॉपिक बन गई है। जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे।

अक्सर हम नहीं जानते कि हमारी किस्मत कहां हमारा साथ दे दें। ऐसी ही स्थिति हाल ही में अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में देखी गई। यहां ट्रक ड्राइवर की अचानक किस्मत बदल गई। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्जीनिया के साउथ बोस्टन में रहने वाला रशेल गोम्स नाम के इंसान की किस्मत राशन की दुकान पर पहुंचते ही बदल गई और वह जल्द ही करोड़पति बन गया।

दुकान पहुंचकर ही बना करोड़पति

रिपोर्ट के अनुसार, रशेल खुद के लिए चिकन खरीदने दुकान पर गया था और खरीदारी के दौरान उसने पार्किंग के पास एक स्क्रैच कार्ड देखा और उसे खरोंच दिया। हालांकि इसके बाद जो हुआ रेचेल को उसपर विश्वास नहीं हुआ क्योंकि उसे $500,000 का इनाम मिला, जो 4,163,355 रुपये के बराबर है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अब सोच रहे हैं कि वह अपने पैसे कैसे खर्च करेंगे।

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह खुद इतने सारे पैसे देखकर हैरान रह गया और वह इस बात को सोचने में लगा है कि इन पैसों को खर्च कैसे किया जाए। मैं फिलहाल अपने परिवार के साथ एक यात्रा पर जाने और बचे हुए पैसे का उपयोग अपने और अपने परिवार के भविष्य के लिए करने के बारे में सोच रहा हूं। हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब कोई इस तरह से अचानक अमीर बन गया हो। ऐसी कई कहानियां हमे देखने को मिलती है।

यह भी पढ़े-

24 साल की लड़की का 38 साल बड़े ‘अंकल’ पर आया दिल, बन गई तीसरी बीबी

Advertisement