Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 105 साल बाद अपने ठिकाने पर पहुंची चिट्ठी, गोपनीय बात जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

105 साल बाद अपने ठिकाने पर पहुंची चिट्ठी, गोपनीय बात जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रथम विश्व युद्ध के समय लिखा गया एक चिट्ठी 105 साल बाद अपने जगहों पर पहुंच है, इस चिट्ठी को पाने वाले शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. 1916 में यूनाइटेड किंगडम के बाथ से भेजे गए इस चिट्ठी पर जॉर्ज पंचम का स्टैंप लगा है. यह चिट्ठी 2021 […]

Advertisement
  • February 18, 2023 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रथम विश्व युद्ध के समय लिखा गया एक चिट्ठी 105 साल बाद अपने जगहों पर पहुंच है, इस चिट्ठी को पाने वाले शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. 1916 में यूनाइटेड किंगडम के बाथ से भेजे गए इस चिट्ठी पर जॉर्ज पंचम का स्टैंप लगा है. यह चिट्ठी 2021 में थिएटर निर्देशक फिनले ग्लेन के लंदन वाले फ्लैट में मिला है।

इस चिट्ठी को देखकर हैरान हो गए थे ग्लेन

ग्लेन और उसकी प्रेमिका इस चिट्ठी को देखकर हैरान हो गए थे. उन्होंने कहा कि हम इस बात से हैरान थे कि चिट्ठी 100 साल से अधिक कैसे सुरक्षित रह सकता है. इस चिट्ठी के बारे में जानकारी जुटाने के उद्देश्य से फिनले ग्लेन के घर में एक साल तक पड़ा रहा।

letter

letter

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान लिखा गया था चिट्ठी

खबर के अनुसार एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त के लिए यह चिट्ठी लिखा था, इसे प्रथम विश्व युद्ध के दौरान क्रिस्टाबेल मेनेल ने अपने दोस्त केटी मार्श को यह चिट्ठी भेजा था, जो बाथ में छुट्टियां मना रही थी. केटी मार्श स्थानीय स्टैंप मैग्नेट ओसवाल्ड मार्श की वाइफ थी. प्रथम विश्व युद्ध के समय जॉर्ज पंचम 5 साल तक सिंहासन पर रहे थे।

letter

letter

इतिहास का एक अद्भुत टुकड़ा

ग्लेन का कहना है कि यह उनके परिवार के इतिहास का एक अद्भुत टुकड़ा है जो सामने आया है, अगर वे चाहते है तो अपने चिट्ठी ले जा सकते हैं. इस चिट्ठी में लिखा है कि मैंने जो किया उसके बाद मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई और मैं यहां काफी ठंड में रह रही हूं. ऑक्सफोर्ड के अनुसार इस चिट्ठी में उस समय के वातावरण, स्थानीय इतिहास और नॉरवुड में रहने वाले लोगों के बारे में मिली जानकारी काफी दिलचस्प है.

Advertisement