Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कुत्ते से टकराई गाड़ी तो टूटा दूल्हे का पैर, फिर गिरा बिजली का तार! दूल्हे के लिए त्रासदी बनी शादी

कुत्ते से टकराई गाड़ी तो टूटा दूल्हे का पैर, फिर गिरा बिजली का तार! दूल्हे के लिए त्रासदी बनी शादी

ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में हुई युवक की शादी किसी फिल्म से कम नहीं है, शादी उसके लिए ख़ुशी से ज्यादा त्रासदी बन गई. इस कहानी में दूल्हा सुबह-सुबह अपने दोस्तों और परिजनों के साथ बाइक से सामूहिक विवाह के वेन्यू के लिए पहुंचा लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी गाड़ी एक कुत्ते […]

Advertisement
  • December 16, 2022 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में हुई युवक की शादी किसी फिल्म से कम नहीं है, शादी उसके लिए ख़ुशी से ज्यादा त्रासदी बन गई. इस कहानी में दूल्हा सुबह-सुबह अपने दोस्तों और परिजनों के साथ बाइक से सामूहिक विवाह के वेन्यू के लिए पहुंचा लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी गाड़ी एक कुत्ते से टकरा गई. इस हादसे में दूल्हे का पैर फ्रैक्चर. ऐसे में, घायल दूल्हे को शादी से पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पैर का एक्स-रे करवाया और प्लास्टर बांध दिया डॉक्टर ने उसे बेड रेस्ट करने को भी कहा, लेकिन दूल्हे पर शादी की ऐसी सनक सवार थी कि वो इस हालत में भी शादी करने पहुंच गया और फिर रास्ते में उसपर बिजली का तार आ गिरा.

ये घटना ललितपुर जिले के महरौनी तहसील इलाके की है. यहां के बारचौन गांव निवासी अभिषेक वर्मा (22 साल) और लागुवा की रहने वाली बबीता (20) की शादी होने वाली थी, लेकिन शादी से पहले ही दूल्हे का एक्सीडेंट हो गया.

ऐसे हुआ हादसा

14 दिसंबर को ललितपुर मुख्यालय स्थित चंद्रशेखर पार्क में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दोनों की शादी होनी थी और शादी के लिए दूल्हा अभिषेक अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकला था, लेकिन बीच रास्ते में ही बाइक एक कुत्ते से टकरा गई और अभिषेक का एक्सीडेंट हो गया, ऐसे में उसका पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसके बाद अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया, यहाँ डॉक्टरों ने पैर का एक्स-रे करवाकर उसके पैर पर फ्रैक्चर की जगह प्लास्टर बांध दिया उसे अच्छे से आराम करने की सलाह दी, लेकिन आराम करने की बजाय अभिषेक शादी के लिए निकल गया, जैसे ही वह वेन्यू पहुंचा उसपर बिजली का तार गिर गया.

 

तवांग तो सिर्फ बहाना है, चीन का मकसद इन पांच क्षेत्रों पर कब्जा जमाना है… जानिए क्या है ड्रैगन की 5 फिंगर पॉलिसी?

संसदीय कमेटी ने Delhi Airport पर भीड़ को लेकर कंपनी को लगाई कड़ी फटकार, अगले महीने तक हालात सुधरने के आसार

Advertisement