Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर शादी के फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियोज को देखकर लोग खूब आनंद उठाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप जोर-जोर से हंसने पर मजबूर हो जाओगे।
अपने यहां यूं तो शादी में कई तरह की रस्म अदा की जाती है लेकिन जयमाला काफी दिलचस्प होती है क्योंकि इस दौरान दोनों तरफ के लोग हंसी-ठिठोली करते नजर आते हैं। जयमाला के दौरान कई बार देखा जाता है कि दूल्हे ने मुंह फुला लिया तो कभी दुल्हन आंखें दिखाते हुए नजर आती है लेकिन इस वीडियो में मामला जरा हटकर है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन दूल्हे को वरमाला पहना देती है। इसके बाद दूल्हे की बारी आती है। फिर कुछ लोग दुल्हन को उठा लेते हैं ताकि दूल्हा आसानी से वरमाला नहीं पहना पाए। लेकिन दूल्हा हार नहीं मानता है वहां पर रखी कुर्सी पर चढ़ जाता है और छलांग लगाकर अपनी दुल्हनिया को जयमाला पहना देता है। हालांकि दुल्हन और उसके रिश्तेदार इस वजह से स्टेज के पीछे गिर जाते हैं।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर mrvlogbki नाम के ID से शेयर किया गया है। इसे लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह का कमेंट्स कर चुके हैं। एक यूजर लिखता है कि ये कैसा खेल हो रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि लड़का झुकेगा नहीं।
मर्डर करने के बाद खुद को किया परिवार से अलग, पुलिस के हत्थे 20 साल बाद चढ़ा ये वांटेड क्रिमिनल
देवरिया की रहने वाली है। मांग में सिंदूर लगाए इस महिला के बगल में दो…
यह पत्र जवाहरलाल नेहरू ने 20 जनवरी 1946 को अमृत कौर के नाम से लिखा…
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर के दानपात्र में गलती से एक शख्स का…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…