लखनऊ: लखनऊ के मलिहाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां उन्नाव से आई बारात जब लड़की के बताए पते पर आए तो पता चला कि इस गांव में उसका कोई अता-पता नहीं है. लड़की के घरवालों ने गलत पते पर लड़के को शादी के लिए बुलाया. वहीं सच्चाई जानने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है.
उन्नाव के रहने वाला युवक लखनऊ के रहीमाबाद पूरे धूम-धाम के साथ अपनी बारात लेकर पहुंचा, जहां शादी की कोई साज नहीं दिखी और ना ही कोई इंतजाम. इसके बाद लड़के वाले लड़की वालों से संपर्क करना शुरू किया तो पता चला कि गांव में इस नाम की कोई लड़की रहती ही नहीं है. वहीं लड़की वालों ने अपना फोन बंद कर लिया था.
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार उन्नाव के दलेलपुर गांव के रहने वाला सोनू पिछले चार साल से काजल नाम की लड़की से बातचीत करता था. दोनों के बीच प्रेम-प्यार था. वहीं दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी, जहां सोनू नौकरी करता था, इस दौरान दोनों की नजदीकी बढ़ी और काजल ने सोनू का भरोसा जीत लिया.
वहीं काजल ने सोनू से करीब 5 लाख रुपए ऐंठ लिए. लड़के को उसने बताया था कि वह रहीमाबाद के हसिमपुर गांव की रहने वाली है और गांव आने पर दोनों के बीच शादी की बात फिक्स हुई जिसमें लड़की की पिता शीशपाल ने शादी की बातचीत की. लड़की ने शादी के नाम पर भी तंगी का हवाला देकर लड़के से पैसे लिए. शादी की तारीख की 11 जुलाई फिक्स हुई और इस दिन जब दूल्हा अपनी बारात लेकर उसके गांव पहुंचा तो शादी की कोई साज नहीं दिखी, इसके बाद सोनू ने जब गांव वालों से लड़की के बारे में पता किया तो पता चला कि इस नाम की कोई लड़की इस गांव में नहीं रहती है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…