अनिरुध्दाचार्य अपने प्रवचन और सवाल जवाब को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों उनके सत्संग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की कुछ ऐसे सवाल और डिमांड करती हैं जिससे बाबा की बोलती बंद हो जाती है.
नई दिल्ली : हम जब किसी बाबा से मिलते है वो हमें समय नहीं देते हैं. कोई नेता आये तो उनके लिए समय ही समय होता है। कोई अमीर आये तो तुरंत मिल लेते हैं जबकि कोई गरीब आए तो कोई समय नहीं देता है बाबा जी। आखिर भक्तों को क्यों इग्नोर किया जाता है भक्त तो दीन होता है उसका सम्मान होना चाहिए. व्यास पीठ में भी यही सिखाया जाता ह. यह हमारी नहीं बाबा की एक महिला भक्त की अर्जी है, उसके बाद कथास्थल पर जो कुछ भी हुआ वह देखने व सुनने लायक है. अनिरुद्धाचार्य के कुछ घबराये, फिर जो हुआ…
बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, लड़की पूछती है कि गुरु की क्या पहचान है। तब अनिरुद्धाचार्य ने कहा. “गुरु को जानना चाहिए, तो जानो आप। इस पर लड़की आपत्ति जताती है और पूछ बैठती है कि गुरु पहचाने के लक्षण बताइए। इस पर वो कहते हैं कि हमने कभी गुरु से पूछकर गुरु नहीं बनाए, आप खुद पहचान करें। इस बात पर लड़की पाखंडी बाबाओं पर दो पंक्ति कहती है,”आज के समय में बाबा घूमें गली-गली, हमसे दीक्षा लो, स्वर्ग जाओ या नर्क जाओ, 500 रुपया का लिफाफा दो, आज का समय ऐसा हो गया है बताइए, इंसान भटक गया है। अनिरुध्दाचार्य कुछ प्रभावित हुए फिर बोले कि पानी पियों छान के, गुरु बनाओ जान के।
विडियो देखें :- https://www.facebook.com/watch/?v=1685487312350450
लड़की क्या चाहती है
कुल मिलाकर लड़की का सवाल था कि आज कल गुरु दीक्षा देना बहुत आसान हो गया है। आजकल बड़े और नामी बाबा से मिलना मुश्किल हो गया है। जबकि गुरु दीक्षा गुरु के साथ बैठकर लिया जाता है। आज सब लोग राम को मानते है लेकिन राम की कही बातों को कोई नहीं मानता। इस पर अनिरुध्दाचार्य ने कहा कि हर युग में रावण, दुशासन , कंस रहे हैं। आप से मैं यहां सार्वजनिक रूप से मिल सकता हूं, अकेले नहीं मिल सकता। आप यहां कुछ भी बोल रही हैं, अकेले में क्या बोलेंगी।
Disclaimer-यह खबर एक वायरल वीडियो पर आधारित है जिसमें एक महिला भक्त बाबा अनिरुध्दाचार्य से सवाल कर रही है इसका इनख़बर से कोई संबंध नहीं है और वह इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें :-
महिला स्पोर्ट्स शूज पहनकर गई ऑफिस, मालिक ने दिया टर्मिनेशन लेटर, अब कंपनी देगी ₹30 लाख