नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई ऐसे मामले आ जाते हैं, जिसे जानकर हैरानी होती है. इन दिनों एक ऐसे मामले से जुड़ा एक पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो लोगों को अचंभित कर रहा है. वायरल पोस्ट के मुताबिक चीन की रहने वाली एक लड़की ने पहले तो 20 बॉयफ्रेंड बनाए. इसके बाद उन सभी से गिफ्ट में आईफोन की डिमांड कर डाली. इसके बाद सारे के सारे बॉयफ्रेंड्स ने उस लड़की को आईफोन गिफ्ट भी कर दिया, लेकिन लड़की ने गिफ्ट में मिले सभी आईफोन को बेच दिया और खूद के लिए एक घर खरीद लिया. इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @tech_grammm नाम के यूजर्स ने शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.
इस पोस्ट को एक करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है. कई लोगों ने कमेंट भी किया है. पलक नाम की यूजर ने कमेंट में लिखा कि खैर उसने सही काम किया, उसे तो सिर्फ एक फोन ही चाहिए, बाकी 19 आईफोन का वह क्या करेगी? वहीं अद्विति नाम की एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे चीन में सस्ते घर बहुत पसंद हैं. हालांकि मैं ऐसे काम को समर्थन नहीं करती.
क्या वायरल हो रहा यह पोस्ट असली है या नकली? इसे जांचने के लिए हमने गूगल पर तलाशा तो पाया कि इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को हाल में शेयर किया गया, लेकिन यह घटना साल 2016 की है. इस घटना का खुलासा चीन के एक ब्लॉगर प्राउड किआओबा ने किया था. वहीं फ्रॉड करने वाली लड़की का नाम ज़ियाओली था जो किआओबा के साथ काम करती थी. इस ब्लॉगर को लड़की ने खुद बताया था कि उस लड़की ने अपने 20 दोस्तों को 20 आईफोन खरीदने के लिए राजी किया. फिर उसने इन आईफोन को 17,815 डॉलर यानी 14 87093 रुपए में बेच दिया और इन पैसे का इस्तेमाल अपने घर खरीदने के लिए किया.
बिहार में मानसून आते ही बढ़े सब्जियों के दाम, ‘महंगाई का जेब पर पड़ रहा असर’
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…