भोपाल: उज्जैन के बड़नगर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी और खीच लिया है. बता दें, एक किसान ने अपनी मन्नत पूरी होने पर अपने बेटे को नोटों से तौल दिया। इसके बाद पिता कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, बड़नगर के चतुर्भुज जाट नामक किसान ने चार साल पहले अपने बेटे के लिए एक मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर उन्होंने अपने बेटे के वजन के बराबर नोटों को मंदिर में दान करने का संकल्प लिया था।
तेजा दशमी के अवसर पर, पिता चतुर्भुज जाट ने अपने 82 किलो के बेटे को तराजू पर बैठाया और 10-10 रुपये के नोटों से तौल लगा। इस दौरान बेटे का वजन 82 किलो निकला और इसके लिए किसान ने कुल 10.7 लाख रुपये मंदिर में दान किए। उन्होंने 10 रुपये के नोटों की एक हजार गड्डियां बनवाई और इन नोटों को बड़े तराजू में अपने बेटे के सामने रखकर उसे तौल दिया। यह अनोखी घटना श्री सत्यवादी वीर तेजाजी मंदिर में हुई, जहां चतुर्भुज ने यह दान किया।
चतुर्भुज ने मन्नत के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी, लेकिन उनकी खुशी से साफ है उनकी मांगी गयी मन्नत बहुत ही अहम थी। उन्होंने बताया कि मन्नत पूरी होने पर वे बेहद प्रसन्न हैं और इसे श्रद्धा के साथ पूरा किया। इस अनूठी घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया, जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार चतुर्भुज ने अपने बेटे के वजन के बराबर नोटों को दान किया। वहीं इस घटना अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें: गजब! इस भारतीय ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…