भोपाल: उज्जैन के बड़नगर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी और खीच लिया है. बता दें, एक किसान ने अपनी मन्नत पूरी होने पर अपने बेटे को नोटों से तौल दिया। इसके बाद पिता कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, बड़नगर के चतुर्भुज जाट नामक किसान ने चार साल पहले अपने बेटे के लिए एक मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर उन्होंने अपने बेटे के वजन के बराबर नोटों को मंदिर में दान करने का संकल्प लिया था।
तेजा दशमी के अवसर पर, पिता चतुर्भुज जाट ने अपने 82 किलो के बेटे को तराजू पर बैठाया और 10-10 रुपये के नोटों से तौल लगा। इस दौरान बेटे का वजन 82 किलो निकला और इसके लिए किसान ने कुल 10.7 लाख रुपये मंदिर में दान किए। उन्होंने 10 रुपये के नोटों की एक हजार गड्डियां बनवाई और इन नोटों को बड़े तराजू में अपने बेटे के सामने रखकर उसे तौल दिया। यह अनोखी घटना श्री सत्यवादी वीर तेजाजी मंदिर में हुई, जहां चतुर्भुज ने यह दान किया।
चतुर्भुज ने मन्नत के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी, लेकिन उनकी खुशी से साफ है उनकी मांगी गयी मन्नत बहुत ही अहम थी। उन्होंने बताया कि मन्नत पूरी होने पर वे बेहद प्रसन्न हैं और इसे श्रद्धा के साथ पूरा किया। इस अनूठी घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया, जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार चतुर्भुज ने अपने बेटे के वजन के बराबर नोटों को दान किया। वहीं इस घटना अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें: गजब! इस भारतीय ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. कुवैत के बायन…
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…