नई दिल्ली: योग न सिर्फ हमारी मेंटल हेल्थ को सही रखता है बल्कि सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को हल करने में भी सक्षम माना जाता है. आज के समय में अधिकतर लोग अपने दिन की शुरुआत योग से करते हैं और इसे करने के लिए मोटिवेट भी करते हैं. इसमें कई तरह के योगासन होते हैं, लेकिन इन दिनों एक योगासन वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसका नाम स्नेक योगासन बताया जा रहा है. दरअसल एनिमल योगा इन दिनों एक ट्रेंड है, जिसमें किसी जानवर को लेकर कई तरह के व्यायाम किए जाते हैं. उन्हीं में से स्नेक योगासन एक है. इसी से जुड़े वायरल वीडियो में एक लड़की अपनी बॉडी पर सांप को लेकर योग करती नजर आ रही है. यकीनन ये नजारा किसी डरावना से कम नहीं है.
वहीं वायरल वीडियो में कुछ लड़कियां बॉल पाइथन के साथ स्नेक योगासन करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को जेन झांग ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह एकमात्र ऐसी जगह है जहां स्नेक योगा किया जाता है. यह कितना अद्धभुत है. वहीं जेन झांग ने इस योगासन के बारे में जानकारी देते हुए बताती हैं कि वह इस योग केंद्र जब गईं तो उन्हें यहां नया योगासन सिखाया गया. ये असली सांप के साथ करना था. उन्होंने आगे कहा कि जब वो योग केंद्र पहुंची तो टीचर ने उन्हें एक पत्थर उठाने को कहा. इसके बाद जेन ने एक उठाकर टीचर को दे दिया. इस पत्थर को योग केंद्र में यादगार के रूप में रखा जाता है. जेन ने आगे कहा कि योग केंद्र में उन्होंने एक अजगर को पकड़कर योगासन किया है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए जेन ने बताया कि इस केंद्र में कई तरह के सांप हैं, यहां योगा करने वाले अपनी पसंद का सांप चुन सकते हैं. दरअसल सबसे पहले एक पत्थर चुनने के लिए योग केंद्र में कहा जाता है, जिसे स्मृति चिन्ह के रूप में रखा जाता है. आपको बता दें कि केंद्र में आठ बॉल पाइथन जो पत्थर के अनुरूप होते हैं. एक बार चुने जाने के बाद व्यक्ति योग करना शुरू कर सकता है. वहीं इस वीडियो को देख कुछ लोगों ने तारीफ की हैं, जबकि कुछ लोगों ने गुस्सा करते हुए कहा कि योग के नाम पर ऐसा कुछ नहीं होता और इस तरह की धोखाधड़ी न करें.
यूपी में 4.87 लाख राज्यकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन, योगी ने लिया बड़ा फैसला!
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…