कब्र से खोद लाया मां की लाश, फिर 13 साल तक सोफे पर बैठाकर करता रहा ये काम

नई दिल्ली: यह माना जाता है कि किसी की मौत के बाद लाश को खुले में ज्यादा देर तक नहीं रख सकते हैं. लाश को ज्यादा से ज्यादा एक दिन या दो दिन तक रख सकते है, इसके बाद लाश को रखने के लिए कई तरह के साधनों का प्रयोद करना पड़ता हैं. लेकिन एक व्यक्ति ने तो हैरान कर देने वाला काम किया है. इस व्यक्ति ने कब्र से अपनी मां की लाश को निकाकर 13 सालों तक अपने घर के सोफे पर रखे रखा।

2010 में मां का निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना पोलैंड के रेडलिन शहर का है. रेडलिन शहर में रहने वाले इस व्यक्ति का नाम एल मैरियन है. इस घटना का उजागर तब हुआ है जब एक रिश्तेदार ने हाल ही में 76 वर्षीय एल मैरियन के घर पहुंचा था. अपको बता दें कि एल मैरियन की मां का निधन 2010 में 95 साल की उम्र में हो गया था।

कब्र से खोद लाया था लाश

मां के निधन के बाद एल मैरियन इतना दुखी हो गया कि कब्र से खोदकर मां की लाश को लाया था. एल मैरियन ने अपनी मां की लाश को कब्र से कुछ ही घंटों के अंदर निकाल लिया था. रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा गया है कि शव दफनाने के तुरंत बाद इसने खुदाई करके उसे अपने घर लाया और केमिकल लगाकर घर के सोफे पर ममी बनाकर रखा।

उसने ऐसा इसलिए किया ताकि अपनी मां से बात करता रहे. इसके बाद एल मैरियन अपनी मां के साथ हर रोज टीवी देखता था और बातें करते हुए पूरा दिन गुजार देता था. एल मैरियन के एक रिश्तेदार हाल ही में अचानक उसके घर पहुंच गए और जब सामने सोफे पर मां की लाश देखा तो वो हैरान हो गए, जब रिश्तेदार ने एल मैरियन से पूछताछ की तो इस मामले का उजागर हुआ. इसके बाद पुलिस द्वारा एल मैरियन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

dead bodydead body 13 yearsdead body of motherdug bodyel marionhow to preserve dead bodymother dead bodymummified corpsemummified on couchpoland son
विज्ञापन