Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • एथलीट शीतल देवी के तीरंदाजी से देश हुआ गौरवान्वित, आनंद महिंद्रा में देंगे ये गिफ्ट

एथलीट शीतल देवी के तीरंदाजी से देश हुआ गौरवान्वित, आनंद महिंद्रा में देंगे ये गिफ्ट

नई दिल्ली : आनंद महिंद्रा हर दिन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसे साहसी व्यक्ति का समर्थन करते नजर आते हैं, जो जिंदगी की जंग में हार नहीं मानता और बहादुरी से लड़ना जानता है। ओलंपिक के बाद 28 अगस्त 2024 से पेरिस में पैरालिंपिक शुरू हो गए हैं, जो 8 सितंबर 2024 तक […]

Advertisement
एथलीट शीतल देवी के तीरंदाजी से देश हुआ गौरवान्वित, आनंद महिंद्रा में देंगे ये गिफ्ट
  • September 2, 2024 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : आनंद महिंद्रा हर दिन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसे साहसी व्यक्ति का समर्थन करते नजर आते हैं, जो जिंदगी की जंग में हार नहीं मानता और बहादुरी से लड़ना जानता है। ओलंपिक के बाद 28 अगस्त 2024 से पेरिस में पैरालिंपिक शुरू हो गए हैं, जो 8 सितंबर 2024 तक चलेंगे। पैरालिंपिक में भारत की 17 वर्षीय एथलीट शीतल देवी ने तीरंदाजी में देश को गौरवान्वित महसूस कराया है।

रच दिया कीर्तिमान…

29 अगस्त 2024 को शीतल देवी ने अपने डेब्यू पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गईं। अब अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें पूरे भारत से वाहवाही मिल रही है। शीतल फोकोमेलिया नामक जन्मजात बीमारी से ग्रस्त हैं, उनके हाथ भी नहीं हैं। इसके बावजूद पिछले कुछ सालों में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। शीतल ने विश्व रैंकिंग में 703 अंक हासिल किए। क्वालिफिकेशन राउंड के आखिरी शॉट में उनकी प्रतिद्वंद्वी तुर्की की ओज़नूर गिरदी कुरे ने 704 अंकों के साथ रैंकिंग राउंड का विश्व रिकॉर्ड बनाकर उन्हें हरा दिया। फिर भी, हर कोई उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड का जश्न मना रहा है।

कभी हार न मानने का जज्बा

आनंद महिंद्रा ने तो उन्हें अपना मंडे मोटिवेशन भी बताया है। शीतल ने ग्रेट ब्रिटेन की फोबे पेन पीटरसन के 698 के विश्व रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था। आनंद महिंद्रा ने शीतल देवी का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- असाधारण साहस, प्रतिबद्धता और कभी हार न मानने का जज्बा पद से जुड़ा नहीं होता..शीतल देवी, आप देश और पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा की स्त्रोत हैं। करीब एक साल पहले, आपकी अदम्य भावना को सलाम करते हुए, मैंने आपसे हमारी रेंज की कोई भी कार स्वीकार करने का अनुरोध किया था। हम इसे आपकी ज़रूरतों के हिसाब से बदल देंगे। उस समय आपने सही कहा था कि आप 18 साल की उम्र में इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे, जिसे आप अगले साल स्वीकार करेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें :-

ट्रक के पीछे अजब कारनामा, देखकर लोग हुए लोटपोट, बोले-रथ रोको थोड़ा हंस लेने दो…

 

 

Advertisement