Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जिस कंपनी में पूरी जिंदगी लगा दी, उसी ने मात्र 2 दिन का नोटिस देकर निकाला बाहर

जिस कंपनी में पूरी जिंदगी लगा दी, उसी ने मात्र 2 दिन का नोटिस देकर निकाला बाहर

नई दिल्ली: हम सभी के मन में ऐसा ख्याल रहता है कि अगर हम किसी कंपनी के लिए ज्यादा वक्त तक काम करें तो वह हमारी उतनी ही इज्जत करेगी। लेकिन जो लोग ऐसी सोच रखते हैं उनके लिए एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। यह मामला है एक महिला का, जिसने एक कंपनी […]

Advertisement
  • April 29, 2024 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: हम सभी के मन में ऐसा ख्याल रहता है कि अगर हम किसी कंपनी के लिए ज्यादा वक्त तक काम करें तो वह हमारी उतनी ही इज्जत करेगी। लेकिन जो लोग ऐसी सोच रखते हैं उनके लिए एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। यह मामला है एक महिला का, जिसने एक कंपनी के लिए 68 साल तक काम किया, लेकिन उस कंपनी ने मात्र 2 दिन में ही उसे नोटिस देकर बाहर निकाल दिया।

मात्र 2 दिन का नोटिस देकर बाहर निकाला

महिला ने बताया कि जिस कंपनी के लिए उसने बीते 68 साल से काम किया उस ने मात्र 2 दिन का नोटिस देकर निकाल दिया। महिला जूतों के एक ब्रांड के लिए काम करती थी, जो ब्रिटेन का काफी फेमस ब्रांड है। उसने अपनी पूरी जिंदगी एक ही कंपनी में काम किया। लेकिन उसको इसका कोई फायदा नहीं मिला। उसने साल 1956 में स्टोर के लिए काम करना शुरू किया, जब वो महज 14 वर्ष की थीं।

woman

woman

अपना हनीमून तक किया पोस्टपोन

महिला ने यह भी बताया कि कि नौकरी से जुड़े एक ट्रेनिंग कोर्स में हिस्सा लेने के लिए उसने 1969 में अपना हनीमून तक पोस्टपोन कर दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं 1975 में जब उसका बेटा पैदा हुआ तो उसे उसी दुकान के फर्श पर पाला। लेकिन कंपनी ने उसके साथ जो किया उसकी उसे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। यूके कि एक रिपोर्ट के अनुसार स्टोर की तरफ से कहा गया कि वो इसे तुरंत बंद कर रहे हैं। दुकान के लास्ट दिन बड़ी तादाद में ग्राहक महिला को अलविदा करने पहुंचे। इसके साथ ही इतने साल तक उनकी सेवा करने के लिए लोगों ने उसे फूल और चॉकलेट्स भी दिए।

महिला आगे कहती है कि उसने 1956 में दुकान में काम करना शूरू किया और तब से वह उसी दुकान में काम कर रही है। उसे उम्मीद थी कि वह कुछ और सालों तक वहां काम करेगी लेकिन उन्होंने मेरे साथ जो किया वह बेहद शर्मनाक बात है। उसने बताया कि सोमवार का दिन जबरदस्त था, मेरे पास बहुत सारे लोग फूल और चॉकलेट लेकर आए थे मैंने पिछले कुछ सालों में बहुत से लोगों की मदद की है और कुछ लोग मिलके लगभग रो पड़े थे। मैने सोचा हे कि अब मैं आराम करूंगी और अपना ज्यादा समय समुद्र के तट पर बिताउंगी। अब मैं कोई चैरिटी का काम या कुछ और करने के बारे में सोचूंगी।

यह भी पढ़े-

Will You Marry Me ? पायलट ने प्लेन में फ्लाइट अटेंडेंट को किया सबके सामने Kiss

Advertisement