नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारी हंसी निकल जाती हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हालांकि इस समय भी कुछ इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ को अपने बाड़े में बच्चे के पंजे से मुक्का मारने का चंचल तरीके से जवाब दे रहा है, उन्हें सिर्फ़ एक कांच की पतली सी शीट अलग कर रही है.
बता दें कि पिछले साल हुज़ौ, झेजियांग में फिल्माए गए इस वीडियो में एक बच्चा कांच पर पंजा मारता हुआ दिख रहा है, उसे यहां तक एहसास ही नहीं हुआ कि वो एक खूंखार जानवर के सामने मौजूद है. हालांकि इस वीडियो को फिगर नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है.
वहीं इस वीडियो को लगभग 12 मिलियन बार देखा गया है और इस पर कई तरह के कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि बाघ भी खेल रहा था. दूसरे यूजर ने लिखा है कि वास्तव में प्यारे हाथों का खेल है. तीसरे यूजर ने लिखा है कि ओह, यह प्यारा है. बाघ का रिएक्शन देखें. मुझे यह बेहद पसंद आया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते के भौंकने और काटने की…
महिला कह रही है कि लड़के ने उसकी बेटी और उसके यानी दोनों के साथ…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर चला रही एक लड़की अचानक अपना…
यह बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 150 साल पुराना है, हालांकि कुछ…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…