दिल्ली में सड़क पर चलती बस में दो शोहदे एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे जिसे एक लड़का देख रहा होता है. अचानक लड़का बोलता है भाई मैं बहुत देर से देख रहा हूं कि तुम लोग लड़की को कैसे छू रहे हो...बहन, इधर आओ.'लड़के की दहाड़ सुनकर एक कहता है, 'कौन हो हरामी? लड़के ने कहा, बहन, तुम कहाँ से आ रही हो और रो क्यों रही हो? इस पर लड़की कहती है, 'भाई मैं कॉलेज से आ रही हूं, ये लड़के मुझे रोज छेड़ते हैं।
नई दिल्ली: जब देश की राजधानी दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो दूसरे शहरों की तो बात ही छोड़ दीजिए. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो दिल्ली में सड़क पर चलती बस का है जिसमें दो अपराधी एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. वहीं जब देश की राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो दूसरे शहरों की तो बात ही छोड़ दीजिए. दरअसल यह वीडियो दिल्ली में सड़क पर चलती बस का है जिसमें दो अपराधी एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं.
वहीं लड़का कहता है, ‘भाई मैं बहुत देर से देख रहा हूं कि वो लड़की को कैसे छू रहा है…बहन, इधर आओ.’ लड़के की दहाड़ सुनकर उनमें से एक कहता है, ‘कौन हो बे…? लड़के ने कहा, बहन, तुम कहाँ से आ रही हो और रो क्यों रो रही हो? इस पर लड़की कहती है, ‘भाई मैं कॉलेज से आ रही हूं, ये लड़के मुझे रोज छेड़ते हैं। लड़की की बात सुनकर शोहदे फिर कहते हैं, ‘झूठ क्यों बोल रही हो… फिर बहादुर नौजवान कहता है, ‘मैं तुझे ऐसा तमाचा मारूंगा कि होश ठिकाने आ जाएंगे।
@bjp @AamAadmiParty
जल्दी ढूंढे इन राक्षसों को दिल्ली में pic.twitter.com/U53fqRY1eA— Swami Ramsarnacharya Pandey, मेलकोटे पीठाधीश्वर (@SwamiRamsarnac4) December 17, 2024
तभी कई लोग लड़की के समर्थन में आ जाते हैं और दोनों वहशियों पर हमला कर देते हैं. किसी ने ठीक ही कहा है कि अनेकता में एकता है। अगर लोग ऐसे अपराधियों के खिलाफ एकजुट होकर बोलना शुरू कर दें तो उन्हें महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति पर शर्म आएगी.