Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दुल्हन ने रखा दूल्हे की खुशी का विशेष ख्याल, अपने शरीर के इन अंगों का कराया मेकअप, कहा- उनकी डिमांड है

दुल्हन ने रखा दूल्हे की खुशी का विशेष ख्याल, अपने शरीर के इन अंगों का कराया मेकअप, कहा- उनकी डिमांड है

नई दिल्ली: शादी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसमें कुछ हंसी मजाक तो कुछ विवाद वाले वीडियो भी होते हैं. कुछ वीडियो में जीजा-साली के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिलता है जो तेजी से वायरल होते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है […]

Advertisement
दुल्हन ने रखा दूल्हे की खुशी का विशेष ख्याल, अपने शरीर के इन अंगों का कराया मेकअप, कहा- उनकी डिमांड है
  • March 29, 2024 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: शादी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसमें कुछ हंसी मजाक तो कुछ विवाद वाले वीडियो भी होते हैं. कुछ वीडियो में जीजा-साली के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिलता है जो तेजी से वायरल होते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन अपने पति की खुशी के लिए ऐसा काम कर दिया, जिसे देखकर आप भी अचंभित रह जाएंगे।

चंद सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन मंडप में जाने से पहले पूरी तरह से मेकअप करवा रही है, लेकिन इसमें मेकअप करने वाली तो चेहरा छोड़कर कहीं दूसरे जगह मेकअप कर रही है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि दुल्हन के पेट और हाथों का पूरी तरह से मेकअप किया जा रहा है।

https://twitter.com/HasnaZaruriHai/status/1772288424248049796?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1772288424248049796%7Ctwgr%5E9baef227687f8796f5dea53b540cdbd040e272a5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fzara-hatke%2Fdulhan-ne-yahan-bhi-karaya-makeup-2432933.html

इस वीडियो को HasnaZarooriHai नाम के एक्स अकाउंट से 25 मार्च को शेयर किया गया है, इस वीडियो अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि इस वीडियो को 1900 से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपने अंदाज में कमेंट भी कर रहे है।

यह भी पढ़े-

Mrunal: मृणाल ठाकुर और वरुण धवन पहली बारे करेंगे स्क्रीनशेयर, कॉमेडी फिल्म में आएंगे नज़र

Advertisement