नई दिल्लीः दुल्हन ‘मुझे गजब’ माहौल में जीने दे’ गाने पर डांस करती नजर आ रही है. डांस करते वक्त दुल्हन कभी अपना लहंगा संभाल रही है तो कभी अपना पल्लू संभाल रही है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपका खूब मनोरंजन होता है. हाल ही में शादियों का सीजन खत्म हुआ है और देश में लाखों शादियां हुई हैं. इन शादियों के कुछ वीडियो होते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं और फिर यूजर्स उनका खूब लुत्फ उठाते हैं.. कई बार दूल्हा हंसी का पात्र बनता है तो कई बार दुल्हन. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी में स्टेज पर डांस करती नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक दुल्हन अपनी शादी में स्टेज पर खड़ी होकर डांस कर रही है. दुल्हन ने काफी भारी लहंगा पहना हुआ है, फिर भी दुल्हन डांस करने से बाज नहीं आ रही है. दुल्हन ‘मुझे मस्त संभावनाओं में जीने दे’ गाने पर डांस करती नजर आ रही है. डांस करते वक्त दुल्हन कभी अपना लहंगा संभाल रही है तो कभी अपना पल्लू संभाल रही है. पीछे कुछ महिलाएं भी दुल्हन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. ऐसा लगता है कि इस गाने पर डांस करके दुल्हन अपने दूल्हे को पहले ही चेतावनी दे रही है कि मैं घर का काम नहीं करूंगी और मुझे रहने के लिए एक मजेदार माहौल चाहिए. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
वीडियो को Mishra_prachi1898 नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में यूजर्स भी इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…दीदी जब ससुराल पहुंचेगी तो झाड़ू-पोछा और बर्तन भी साफ करेगी,उस वक्त तो माहौल देखने लायक होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा… एक शख्स का मस्ती भरा माहौल खत्म होने वाला है, या तो ये शख्स या इसका दूल्हा. तो दूसरे यूजर ने लिखा…ये नारीवाद के नाम पर किसी गाने पर डांस कर रही है.
Also read…
Viral post: आश्चर्यजनक! कैमरे में कैद हुई पिंक डॉल्फिन, अजीबोगरीब नजारा देख चौंक जाएंगे आप
संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया…
सोशल मीडिया पर आजकल एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक…
इतनी बड़ी रकम देखकर वह घबरा गया. छात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खाताधारक है.…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हुई नाव दुर्घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई…
मुंबई में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीड बोट…
संसद में एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा हुई। इसके लिए 31 सदस्यीय जेपीसी…