दुल्हन को अच्छा नहीं लगा मेकअप तो शिकायत लेकर पहुंची थाने

नई दिल्ली : ये अनोखा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है. जहां शादी के दिन एक ब्यूटीशियन को दुल्हन का खराब मेकअप करना भरी पड़ गया. दरअसल दुल्हन और उसके परिजनों का आरोप है कि उन्होंने जिस पार्लर से मेकअप करवाया है वहाँ पर दुल्हन का मेकअप अच्छा नहीं हुआ. लेकिन जब […]

Advertisement
दुल्हन को अच्छा नहीं लगा मेकअप तो शिकायत लेकर पहुंची थाने

Riya Kumari

  • December 7, 2022 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ये अनोखा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है. जहां शादी के दिन एक ब्यूटीशियन को दुल्हन का खराब मेकअप करना भरी पड़ गया. दरअसल दुल्हन और उसके परिजनों का आरोप है कि उन्होंने जिस पार्लर से मेकअप करवाया है वहाँ पर दुल्हन का मेकअप अच्छा नहीं हुआ. लेकिन जब उन्होंने इस बात की शिकायत ब्यूटी पार्लर संचालिका से की तो उन्हें धमकाया गया. इसके बाद परिवार और दुल्हन ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पुलिस थाने पहुँच गए.

ये है पूरा मामला

दुल्हन और उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता बताते हैं कि ये मामला 3 दिसंबर का है जब एक युवती की शादी थी. इस दौरान दुल्हन का मेकअप के लिए मोनिका मेकअप स्टूडियो गई थी. जहां दुल्हन के परिवार ने स्टूडियो की संचालिका मोनिका पाठक से संपर्क किया. साढ़े तीन हजार रुपये में मोनिका ने स्वयं दुल्हन के मेकअप की बात कही. शादी वाले दिन यानी 3 दिसंबर को दुल्हन को पार्लर लेकर जाया गया. मोनिका इस दौरान पार्लर में मौजूद नहीं थी तो दुल्हन का मेकअप पार्लर के अन्य कर्मचारियों ने किया. लेकिन जब पार्लर के कर्मचारियों ने दुल्हन का मेकअप किया तो उन्होंने पूरा मेकअप बिगाड़ दिया. मोनिका को जब दुल्हन ने फ़ोन पर आपबीती सुनाई तो मोनिका ने उसे अभद्रता कर जातिसूचक अपशब्द कहे.

पुलिस ने दर्ज़ की शिकायत

सेन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को जब पूरे मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने मंगलवार को दुल्हन के साथ थाने का रुख किया. मोनिका पाठक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. थाना प्रभारी अनिल गुप्ता बताते हैं कि दुल्हन और सेन समाज के द्वारा दी गई शिकायत को काफी गंभीरता से भी लिया जा रहा है. इस मामले को लेकर जल्द ही मोनिका से पूछताछ की जाएगी.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement