नई दिल्ली : नवरात्रि शुरू होते ही हर जगह माहौल भक्तिमय हो गया है। दुर्गा पूजा पंडालों से लेकर देवी की मूर्ति और सबसे खास गरबा वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। देशभर में लोग गरबा और डांडिया नाइट्स का लुत्फ उठा रहे हैं। गरबा का एक मजेदार वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके वायरल होने की वजह भी काफी दिलचस्प है।
दरअसल, वीडियो में एक युवक समूह में गरबा करता नजर आ रहा है। लेकिन इस दौरान वह डांडिया की जगह हाथ में किताब लेकर पढ़ाई कर रहा है और गरबा के स्टेप भी कर रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि उसका हर स्टेप उसके दोस्तों से मैच कर रहा है। इस क्लिप को देखकर यूजर्स हैरान हैं। इस वीडियो को एक्स यूजर अंकिता ने अपने हैंडल @Memeswalimulagi पर शेयर किया है।
वीडियो में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का गाना ‘ढोलिदा’ बज रहा है. युवक कुर्ता और जींस में शानदार डांस कर रहा है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- पढ़ने वाले बच्चे कहीं भी पढ़ सकते हैं. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दिया है. ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद मस्ती करने के मूड में हैं.
यह भी पढ़ें :-
वेस्ट मिडलैंड्स का एक होटल इस क्रिसमस सीजन को मनाने का एक अनोखा तरीका पेश…
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन 150 फीट गहरी खाई…
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…