नई दिल्ली: आप अपनी जिंदगी में कई तरह के जानवरों को देखा होगा. कुछ को देखकर डर भी जाते होंगे, तो वहीं कुछ को देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते होंगे. वहीं इस समय इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सर्कस में एंट्री लेता भालू अपने ही ट्रेनर पर अटैक कर देता है.
वीडियो में देख सकते है कि भालू सर्कस के दौरान भड़क जाता है, जिसके बाद वह ट्रेनर पर ही सारा गुस्सा निकाल देता है. वहीं यह खौफनाक नजारा देखकर वहां पर मौजूद लोग दंग रह गए. उन्हें ये लगा कि कहीं भालू की मेंटल हेल्थ सही नहीं होगा. सबसे पहले सर्कस में सब कुछ नॉर्मल चल रहा होता है, लेकिन जब करतब दिखाने की बारी आती है, तो भालू भड़क जाता है.
इस दौरान भालू अपने ट्रेनर को ही उठाकर पटक देता है. वहां मौजूद लोग यह नजारा देखकर दंग रह जाते हैं. इसी बीच ट्रेनर के बगल में खड़ा शख्स उसे बचाने के लिए भालू को मारने लगता है. दरअसल, शख्स भालू को हाथ से नहीं मारता है, बल्कि लातो-लात मारता है. वहीं ऐसा करने पर भालू और भड़क जाता है.
इस वीडियो को @RestrictedVids नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि सर्कस हैंडलर पर भालू ने हमला कर दिया. यह वीडियो महज 20 सेकंड का है, जिसे अब तक 37.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 1 लाख 25 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं. हालांकि वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया हैं.
एक यूजर ने लिखा है कि एक शो में शख्स को भालू द्वारा मार डाला गया. ऐसा तब देखने को मिलता है, जब आप जंगली जानवरों को नहीं छोड़ते. भालू कोई कुत्ता नहीं. दूसरे ने लिखा है कि अब वो समय आ चुका है कि जब सर्कसों में जानवरों पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाए.
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…