नई दिल्ली: सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कोचिंग छात्र को टक्कर मार दी। छात्र का एक पैर थार के नीचे आ गया। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने सामने लगे बिजली के खंभे में इतनी जोर से टक्कर मारी कि खंभा उखड़ गया। दहशत फैलाने के बाद चालक वाहन समेत वहां से भाग निकला। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
थार के कारण बिजली का पोल टूटने से आसपास के इलाके में 8 घंटे तक बिजली गुल रही. वहीं यह घटना सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के पिपराली इलाके की बताई जा रही है. इस इलाके में कई कोचिंग सेंटर हैं. इन कोचिंग सेंटरों में सैकड़ों छात्र पढ़ने आते हैं. इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र देगरा ने बताया कि बिजली का खंभा तोड़ने वाली थार गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है. मैट्रिक्स कोचिंग संचालक वीरेंद्र ढाका ने थार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं उन्होंने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी को दोपहर 1:15 से 1:30 बजे के बीच जब छात्र पैदल कोचिंग जा रहे थे तो हरियाणा नंबर HR 26 FQ 6796 थार गाड़ी ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अंकित नाम के छात्र को टक्कर मार दी. जिससे छात्र का पैर कार के नीचे आ गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा. सामने आए सीसीटीवी फुटेज में थार ड्राइवर की लापरवाही साफ नजर आ रही है.
फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चे को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने कार को रिवर्स किया और बच्चे का पैर बाहर आने के बाद उसने कार को तेज गति से चला दिया, जिसके कारण वह बिजली के खंभे से टकरा गया और भाग गया. बिजली पोल टूटने से कोचिंग व आसपास के कई घरों की बिजली गुल हो गयी. रात करीब सवा नौ बजे दूसरा विद्युत पोल लगने पर ही लाइट की आपूर्ति सुचारु हो सकी। 8 घंटे तक लाइट न आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: अमेरिका की लड़की को आदिवासी से हुआ प्यार, गुफा में प्रेमी के साथ कर रही था यहा काम…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…