Advertisement

थार ने बरपाया कहर, छात्र की जान बाल-बाल बची, वीडियो वायरल

सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कोचिंग छात्र को टक्कर मार दी। छात्र का एक पैर थार के नीचे आ गया। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने सामने लगे बिजली के खंभे में इतनी जोर से टक्कर मारी कि खंभा उखड़ गया।

Advertisement
Thar wreaked havoc, student's life narrowly escaped, video goes viral
  • January 8, 2025 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 16 hours ago

नई दिल्ली: सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कोचिंग छात्र को टक्कर मार दी। छात्र का एक पैर थार के नीचे आ गया। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने सामने लगे बिजली के खंभे में इतनी जोर से टक्कर मारी कि खंभा उखड़ गया। दहशत फैलाने के बाद चालक वाहन समेत वहां से भाग निकला। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

थार के कारण बिजली का पोल टूटने से आसपास के इलाके में 8 घंटे तक बिजली गुल रही. वहीं यह घटना सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के पिपराली इलाके की बताई जा रही है. इस इलाके में कई कोचिंग सेंटर हैं. इन कोचिंग सेंटरों में सैकड़ों छात्र पढ़ने आते हैं. इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र देगरा ने बताया कि बिजली का खंभा तोड़ने वाली थार गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है. मैट्रिक्स कोचिंग संचालक वीरेंद्र ढाका ने थार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

टक्कर मार दी

वहीं उन्होंने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी को दोपहर 1:15 से 1:30 बजे के बीच जब छात्र पैदल कोचिंग जा रहे थे तो हरियाणा नंबर HR 26 FQ 6796 थार गाड़ी ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अंकित नाम के छात्र को टक्कर मार दी. जिससे छात्र का पैर कार के नीचे आ गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा. सामने आए सीसीटीवी फुटेज में थार ड्राइवर की लापरवाही साफ नजर आ रही है.

 

तेज गति से चला दिया

फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चे को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने कार को रिवर्स किया और बच्चे का पैर बाहर आने के बाद उसने कार को तेज गति से चला दिया, जिसके कारण वह बिजली के खंभे से टकरा गया और भाग गया. बिजली पोल टूटने से कोचिंग व आसपास के कई घरों की बिजली गुल हो गयी. रात करीब सवा नौ बजे दूसरा विद्युत पोल लगने पर ही लाइट की आपूर्ति सुचारु हो सकी। 8 घंटे तक लाइट न आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

ये भी पढ़ें: अमेरिका की लड़की को आदिवासी से हुआ प्यार, गुफा में प्रेमी के साथ कर रही था यहा काम…

Tags

Thar
Advertisement