नई दिल्ली : कुछ कहानियां हमें प्रेरणा देती हैं लेकिन कुछ कहानियां हमें हैरान कर देती हैं. ऐसी ही चौंका देने वाली एक कहानी सामने आ रही है जिसमें एक व्यक्ति हजारों किलोमीटर दूर अपने घर तक पहुँचने के लिए पैदल ही निकल पड़ा. इस व्यकित की नौकरी चली गई थी जिसके बाद उसने आर्थिक […]
नई दिल्ली : कुछ कहानियां हमें प्रेरणा देती हैं लेकिन कुछ कहानियां हमें हैरान कर देती हैं. ऐसी ही चौंका देने वाली एक कहानी सामने आ रही है जिसमें एक व्यक्ति हजारों किलोमीटर दूर अपने घर तक पहुँचने के लिए पैदल ही निकल पड़ा. इस व्यकित की नौकरी चली गई थी जिसके बाद उसने आर्थिक तंगी के कारण ऐसा कदम उठाया.
मामला थाइलैंड का है जहां 42 वर्षीय चोई की कहानी पूरी दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है. चोई, दक्षिणी प्रांत सोंगखला में नौकरी करते थे. जहां उनकी नौकरी जाने और काम ना मिलने के बाद उन्होंने घर जाने का फैसला किया. लेकिन उनके पास ट्रेन की टिकट खरीदने के लिए पैसे ही नहीं थे जिसके बाद उन्होंने हजारों किलोमीटर का सफर पैदल चलकर पूरा करने की ठानी. हालांकि उन्हें रास्ते में ही सेना की मदद मिली और करीब 300 किलोमीटर का रास्ता खुद तय करने के बाद उन्होंने बाकी का रास्ता सेना की मदद से पूरा किया. सैनिकों ने उन्हें ट्रेन की टिकट के लिए पैसे दिए.
चोई बताते हैं कि करीब सात महीने पहले वह ना थावी जिले (सोंगखला) में काम की तलाश में आए थे. जहां मौजूद रबर के बगानों में उन्हें काम मिल गया. उन्होंने सोचा कि वह यहां से पैसा कमाकर वह अपने परिजनों की मदद कर सकेंगे. उन्हें हर दिन रबर के पेड़ काटने पर 650 रुपए मिलते लेकिन जल्द ही उन्हें काम मिलना बंद हो गया. तब
5 सितंबर को चोई ने घर वापसी का फैसला लिया लेकिन उनके पास घर जाने का ना तो कोई साधन था और ना ही कोई पैसे. इसके अलावा उनके पास कोई फ़ोन भी नहीं था जिससे वह किसी से मदद मांग सके. लेकिन वह हार मानने वालों में से नहीं थे. उन्होंने खुद घर पैदल जाने का फैसला किया. चोई लगातार 12 दिनों तक चलते रहे. उन्होंने लगभग 300 किलोमीटर का सफर तय भी कर लिया. इस दौरान चोई मंदिरों में रुके, जहां बौद्ध भिक्षुओं ने उन्हें खाना दिया.
जब चोई अपने सफर में पथालंग प्रांत पहुंचे तो उन्हें कुछ सैनिक मिले. उन्होंने इस दौरान सैनिकों से पानी माँगा तो सैनिक चोई को चोर समझकर पूछताछ करने लगे. जब सैनिकों को सच्चाई का पता चला तो उन्होंने चोई को 2 हजार रुपए देकर ट्रेन से उनके घर के लिए विदा कर लिया.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव