Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Thai Woman Follows GPS: रास्ते से अनजान महिला ने GPS पर किया भरोसा, वॉकिंग ब्रिज में फंसी कार

Thai Woman Follows GPS: रास्ते से अनजान महिला ने GPS पर किया भरोसा, वॉकिंग ब्रिज में फंसी कार

नई दिल्ली। कई बार ऐसा देखा गया है कि जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लोगों की ‘समझ-बूझ’ उलझा देता है या तो उन्हें गलत रास्ते पर पहुंचा देता है। दरअसल, हाल ही में एक थाई महिला भी जीपीएस की इस उलझन का शिकार हो गई, जब महिला की कार 120 मीटर लंबे लकड़ी के झूलते पुल […]

Advertisement
Thai Woman Follows GPS: रास्ते से अनजान महिला ने GPS पर किया भरोसा, वॉकिंग ब्रिज में फंसी कार
  • February 2, 2024 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। कई बार ऐसा देखा गया है कि जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लोगों की ‘समझ-बूझ’ उलझा देता है या तो उन्हें गलत रास्ते पर पहुंचा देता है। दरअसल, हाल ही में एक थाई महिला भी जीपीएस की इस उलझन का शिकार हो गई, जब महिला की कार 120 मीटर लंबे लकड़ी के झूलते पुल (वियांग थांग ब्रिज) पर जाकर फंस(Thai Woman Follows GPS) गई। बता दें कि ये पुल योम नदी पर बना है और सुंग मेन जिले के तांबोन वियांग थांग के दो गांवों को ये जोड़ने का काम करता है।

छोटी पुलिया पर कार संग फंसी महिला

सुनने में तो ये घटना काफी मजाकिया लगती है। लेकिन जिस पर गुजरती है वही जानता है। दरअसल, 28 जनवरी की शाम करीब 5:40 बजे , नांग मुआंग खाई जिले की रहने वाली 38 साल की ड्राइवर अपने एक दोस्त से मिलने सुंग मेन जा रही थी। वो इस इलाके से अनजान थी और सिर्फ जीपीएस(Thai Woman Follows GPS) के भरोसे वो चल रही थी। उसके दोस्त ने उसे लोकेशन भेजा था। लेकिन महिला की परेशानी तो तब बढ़ी जब जीपीएस ने उन्हें उस वियांग थांग ब्रिज को पार करने का रास्ता दिखाया। ये 40 साल पुराना पुल सिर्फ छोटी मोटरसाइकिलों और पैदल चलने वाले लोगों के लिए बना था। लेकिन इस बात से बेखबर वो ड्राइवर जीपीएस पर आंख मूंदकर भरोसा कर बैठी।

जीपीएस की वजह से हुई मुसीबत(Thai Woman Follows GPS)

दरअसल, महिला ने मीडिया को बताया, मैं सिर्फ जीपीएस देख रही थी, मैंने आसपास नहीं देखा। मुझे लगा पुल मजबूत होगा और शायद दूसरे लोग भी इसी रास्ते से आते-जाते होंगे। लेकिन परेशानी तो ये हुई कि कार सिर्फ 15 मीटर ही आगे बढ़ पाई। जिसके बाद वो अचानक रुक गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि, कार के आगे का पहिया गैप में फंस गया था।

स्थानीय लोगों ने बचाया

पुल पर फंसी ड्राइवर ने बताया कि मैं बहुत डर गई, क्योंकि मैं योम नदी के बीच में फंसी थी। मुझे डर लग रहा था कि कहीं कार नदी में न गिर जाए। लेकिन खुशी की बात ये है कि जैसे ही मकुंन इंचान पुल पार करने जा रहे थे, उन्होंने फंसी हुई कार देखी और मदद के लिए बुलाई जा रही महिला की आवाज सुनी। जिससे वो समझ गए कि ये मामला गंभीर है। उन्होंने तुरंत राहत दल को बुलाया। राहत दल ने बिना देर किए कार को नुकसान पहुंचाए बिना निकालने का प्रयास शुरू किया। आखिरकार दो ट्रैक्टरों की मदद से होंडा सेडान को सुरक्षित निकाल लिया गया।

ये भी पढ़ें- बारात लेकर पहुंचने पर दुल्हन ने किया शादी से इनकार, जानें वजह

Advertisement