नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में अकसर कुछ न कुछ वीडियो वायरल होते रहते है. वहीं अब मेट्रो से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें जय श्रीराम के नारे लगाने को लेकर यहां बड़ा बवाल होता देखा जा सकता है. वीडियो कब का है, इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं है. वहीं पूरे विवाद की शुरुआत कहां से शुरू हुई ये भी कुछ मालूम नहीं है. वीडियो को देखने के बाद इतना मालूम चल रहा है कि यहां धार्मिक नारे लगाने को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्से में एक शख्स है और वो कह रहा है कि धार्मिक उन्माद चढ़ गया है. थोड़ा पढ़ो-लिखो, आगे बढ़ो. इसके बाद दूसरा शख्स कहता है कि नजर आ रहा है गुस्सा क्यों हो रहे हो आप. जय श्रीराम नहीं कह सकते हो क्या? वहीं इस बात को सुनते ही पहले वाले शख्स ने कहा कि पब्लिक प्लेस में तुम ऐसा क्यों कह रहे हो. जाओ मंदिर या फिर मस्जिद या नहीं बोलो. फिर दूसरे व्यक्ति ने कहा कि अगर दिल में है तो दिल में ही रखो, इसे बाहर मत निकालो.
फिर इस मंजर को देखकर कुछ लोगों बीच में आए और समझाने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पहले शख्स ने कहा कि सुबह-शाम मस्जिद के लाउडस्पीकर सुनो और बाकी दिन मेट्रो में इनका शुरु. शांति के साथ जियो और आगे बढ़ो. वहीं दोनों के बीच बहस रुकने का नाम नहीं लेती है और बढ़ते ही चली जाती हैं. हालांकि इस बात पर वहां मौजूद लोगों ने दोनों को शांत कराया.
सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है कि दिल्ली मेट्रो को WWE ही बना डालो. हमेशा क्लेश होता है. वहीं दूसरे ने कहा है कि निराश कर्मचारी होगा ये पक्का बॉस का गुस्सा यहां पर निकाल रहा है. अन्य यूजर ने कहा कि बिल्कुल मेट्रो हो या फिर पार्कों हो, शांति रहनी चाहिए. कोई गाना नहीं, कोई भी तरह की धार्मिक बातें नहीं, चाहे वह किसी भी धर्म का क्यों न हो.
ये भी पढ़ें: लड़के ने खाया 1 करोड़ का केला, Video हुआ वायरल, जानें यहां पूरा मामला…
ये भी पढ़ें: अस्पताल से चुराकर ले जाता था ऐसी चीज, बेचकर चंद दिनों में बन गया अमीर, पढ़ें पूरी कहानी…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…