नई दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ नई-नई जानकारियां शेयर करते रहते हैं और लोगों को जागरुक करते रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर आकर्षक और प्रेरणादायक कहानियां साझा करते हैं जो उनके फॉलोअर्स की रुचि को बढ़ाती हैं. इस बार वो दक्षिण के […]
नई दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ नई-नई जानकारियां शेयर करते रहते हैं और लोगों को जागरुक करते रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर आकर्षक और प्रेरणादायक कहानियां साझा करते हैं जो उनके फॉलोअर्स की रुचि को बढ़ाती हैं. इस बार वो दक्षिण के थालास्सेरी-माहे राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास से प्रभावित हुए. आनंद महिंद्रा ने 18.6 किमी लंबे छह-लेन बाईपास की एक आश्चर्यजनक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि एक गगनचुंबी इमारत की तरह जो अपने किनारे पर सपाट पड़ी है।
महिंद्रा ने 11 अप्रैल को बाईपास की तस्वीर साझा की थी जो 2 लाख 41 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि यह बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भारत के बढ़ते मार्ग का एक उदाहरण है. दूसरे यूजर ने लिखा कि बेहद सुंदर और आकर्षक!! इस पर ड्राइविंग करना बहुत अच्छा होगा।
The Thalassery-Mahe bypass.
Like a skyscraper lying down flat on its side…
At first it looked like a concrete imposition on the natural landscape.
But it has its own aesthetic.
And I can’t deny the temptation to cruise down it and appreciate the beauty on either side.… pic.twitter.com/8u63JPQIG2
— anand mahindra (@anandmahindra) April 11, 2024
एक तीसरे यूजर ने लिखा कि यह आश्चर्यजनक है कि कैसे बुनियादी ढांचा कभी-कभी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के बजाय बढ़ा सकता है. चौथे यूजर ने लिखा कि पहली नज़र में यह मोटरवे पर सौर पैनल लगे हुए प्रतीत होते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह इस भूमि की सुंदरता है जिसने हर चीज को यहां तक कि मानव निर्मित कंक्रीट पुल को भी अधिक सुंदर बना दिया है।
यह भी पढ़ें-
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी गिरफ्तार