Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बताइए कहां है ये बाईपास? जिसकी सुंदरता से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, तस्वीर शेयर कर कही ये बात

बताइए कहां है ये बाईपास? जिसकी सुंदरता से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, तस्वीर शेयर कर कही ये बात

नई दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ नई-नई जानकारियां शेयर करते रहते हैं और लोगों को जागरुक करते रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर आकर्षक और प्रेरणादायक कहानियां साझा करते हैं जो उनके फॉलोअर्स की रुचि को बढ़ाती हैं. इस बार वो दक्षिण के […]

Advertisement
बताइए कहां है ये बाईपास? जिसकी सुंदरता से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, तस्वीर शेयर कर कही ये बात
  • April 12, 2024 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ नई-नई जानकारियां शेयर करते रहते हैं और लोगों को जागरुक करते रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर आकर्षक और प्रेरणादायक कहानियां साझा करते हैं जो उनके फॉलोअर्स की रुचि को बढ़ाती हैं. इस बार वो दक्षिण के थालास्सेरी-माहे राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास से प्रभावित हुए. आनंद महिंद्रा ने 18.6 किमी लंबे छह-लेन बाईपास की एक आश्चर्यजनक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि एक गगनचुंबी इमारत की तरह जो अपने किनारे पर सपाट पड़ी है।

बेहद सुंदर और आकर्षक

महिंद्रा ने 11 अप्रैल को बाईपास की तस्वीर साझा की थी जो 2 लाख 41 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि यह बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भारत के बढ़ते मार्ग का एक उदाहरण है. दूसरे यूजर ने लिखा कि बेहद सुंदर और आकर्षक!! इस पर ड्राइविंग करना बहुत अच्छा होगा।

एक तीसरे यूजर ने लिखा कि यह आश्चर्यजनक है कि कैसे बुनियादी ढांचा कभी-कभी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के बजाय बढ़ा सकता है. चौथे यूजर ने लिखा कि पहली नज़र में यह मोटरवे पर सौर पैनल लगे हुए प्रतीत होते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह इस भूमि की सुंदरता है जिसने हर चीज को यहां तक ​​कि मानव निर्मित कंक्रीट पुल को भी अधिक सुंदर बना दिया है।

यह भी पढ़ें-

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisement