Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Syrup की बोतल में मिला मरा हुआ चूहा, फिर मचा बवाल, पीने वाले की बची जान, वीडियो वायरल….

Syrup की बोतल में मिला मरा हुआ चूहा, फिर मचा बवाल, पीने वाले की बची जान, वीडियो वायरल….

नई दिल्ली: अभी हाल फिलहाल मुंबई में आइसक्रीम कोन में इंसान की उंगली मिली थी. वहीं इस बार खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता मानकों के बारे में गंभीर चिंताएं बढ़ती हुई देखी गई. हाल ही में एक परिवार ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना दुखद अनुभव शेयर किया. उन्होंने जे़प्टो से चॉकलेट सिरप ऑर्डर किया. वहीं जब […]

Advertisement
Syrup की बोतल में मिला मरा हुआ चूहा, फिर मचा बवाल, पीने वाले की बची जान, वीडियो वायरल….
  • June 19, 2024 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: अभी हाल फिलहाल मुंबई में आइसक्रीम कोन में इंसान की उंगली मिली थी. वहीं इस बार खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता मानकों के बारे में गंभीर चिंताएं बढ़ती हुई देखी गई. हाल ही में एक परिवार ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना दुखद अनुभव शेयर किया.

उन्होंने जे़प्टो से चॉकलेट सिरप ऑर्डर किया. वहीं जब वो बोतल खोले तो मरा हुआ चूहा मिला. वीडियो को साक्षा करने वाले प्रमी श्रीधर ने बताया कि, उनके परिवार के तीन लोगों ने सिरप का सेवन किया और इस चक्कर में एक का इलाज भी करवाना पड़ा.

 

 बाल का टुकड़ा दिखा

 

हालांकि घटना पिछले महिने की है, जब परिवार ने ब्राउनी केक के साथ खाने के लिए हर्ष चॉकलेट सिरप का आर्डर दिया था. हालांकि जब उन्हें सिरप में बाल-बाल के छोटे-छोटे टुकड़े दिखाई दिए. फिर उन्हें शक हुआ और उन्होंने इसका निरीक्षण करने का फैसला किया.

जब बोतल को डिस्पोजेबल कप में भरा गया तो, उसमें एक मरा हुआ चुका देखा गया. वीडियो में दिखाया गया है कि परिवार का एक सदस्य इसे बहते हुए पानी के नीचे धो रहा है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि यह सच में मरा हुआ है या फिर जिंदा है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prami Sridhar (@pramisridhar)

 

कंपनी ने प्रतिक्रिया दी

 

वीडियो को देखने के बाद एक कंपनी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, हाय हमें ये सब देखकर बहुत दुख हुआ. कृपया आप हमें संदर्भ संख्या 11082163 के साथ बोतल से यूपीसी और विनिर्माण कोड customercare@hersheys.com पर भेजें, ताकि हमारी टीम का एक सदस्य आपकी जाकर सहायता कर सके!

 

लोगों ने किया कमेंट

 

इसी बीच, वीडियो देखने के बाद कई लोग निराश हुए है और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, आइटम आपके पास सील पैक की हालत में पहुंचा. समस्या जो है, वो विनिमार्ण ब्रांड के साथ है, डिलीवरी सेवा ऐप के साथ नहीं. जेप्टो के आलोचना करने के बगैर आप अदालत में अपनी शिकायत दर्ज कराए.

 

 

ये भी पढ़ें: क्लास में घुसते ही इमोशनल हो गई टीचर, छात्राओं ने दिया सरप्राइज, देखें वीडियो…

 

Advertisement