नई दिल्ली : भारत त्योहारों का देश है जहां हर एक त्योहार का भव्य रूप जरूर होता है. इस समय देश में त्योहारी सीज़न शुरू हो चुका है. रक्षाबंधन और जन्माष्टमी को बहुत धूमधाम से मनाने के बाद, इस समय देश गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाने जा रहा है. भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र भगवान गणेश की जयंती के प्रतीक इस त्योहार को पूरे देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. खासकर उत्तर भारत और मध्य भारत में इसे बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. अब ऐसा ही उत्साह का प्रतीक एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां इस वीडियो में गणेश भगवान की करीब 18 फ़ीट बड़ी सोने की मूर्ति को देखा जा सकता है. आइए बताते हैं कहां बनाई गई ये मूर्ती.
ये भव्य प्रतिमा यूपी के चंदौसी में बनाई गई है. जहां भगवान गणेश की सोने की विशाल मूर्ति ने खूब सुर्खियां बटोरी है. जानकारी के अनुसार सोने से सजे ‘स्वर्ण गणेश’ की ये मूर्ति 18 फीट ऊंची है. इसी प्रोजेक्ट से जुड़े एक शख्स ने बताया, कि ‘यह 18 फीट ऊंची मूर्ति है. इसे तिरुपति बालाजी की तर्ज पर सोने की सजावट वाले सामान से तैयार किया जा रहा है.” वीडियो को न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा साझा किया गया है. जानकारी के अनुसार इस मूर्ति को लगभग 40-50% सोने और अन्य धातुओं के इस्तेमाल से तैयार किया जा रहा है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार किसी भी पूजा-पाठ या यज्ञ-अनुष्ठान में सबसे पहले भगवान गणेश का आवाहन होता है और उनकी पूजा की जाती है. इसके बाद ही अन्य देवी-देवताओं की पूजा शुरू होती है, किंवदंतियों के अनुसार, भगवान गणेश (Lord Ganesha) का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के दौरान हुआ था इसी दिन गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का त्योहार मनाया जाता है. ये आमतौर पर अगस्त या सितंबर के महीने में आता है, जो इस साल 31 अगस्त, 2022 को मनाया जाएगा. गणेशोत्सव 10 दिनों तक चलता है जो अनंत चतुर्दशी को समाप्त होता है. अंतिम दिन गणेश विसर्जन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…