यहां बनी गणेश भगवान की 18 फीट ऊंची सोने की मूर्ति, देखें वीडियो

नई दिल्ली : भारत त्योहारों का देश है जहां हर एक त्योहार का भव्य रूप जरूर होता है. इस समय देश में त्योहारी सीज़न शुरू हो चुका है. रक्षाबंधन और जन्माष्टमी को बहुत धूमधाम से मनाने के बाद, इस समय देश गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाने जा रहा है. भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र भगवान गणेश की जयंती के प्रतीक इस त्योहार को पूरे देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. खासकर उत्तर भारत और मध्य भारत में इसे बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. अब ऐसा ही उत्साह का प्रतीक एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां इस वीडियो में गणेश भगवान की करीब 18 फ़ीट बड़ी सोने की मूर्ति को देखा जा सकता है. आइए बताते हैं कहां बनाई गई ये मूर्ती.

#WATCH | 'Swarna Ganesh' adorned with gold is being made in UP's Chandausi for Ganesh Chaturthi

"It will be an 18 feet tall idol. It is being prepared with gold decorative items on the lines of Tirupati Balaji," says Ajay Arya, a person associated with the project pic.twitter.com/B5RH2eXTnh

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2022

कहां बनाई जा रहे स्वर्ण गणेश प्रतिमा?

ये भव्य प्रतिमा यूपी के चंदौसी में बनाई गई है. जहां भगवान गणेश की सोने की विशाल मूर्ति ने खूब सुर्खियां बटोरी है. जानकारी के अनुसार सोने से सजे ‘स्वर्ण गणेश’ की ये मूर्ति 18 फीट ऊंची है. इसी प्रोजेक्ट से जुड़े एक शख्स ने बताया, कि ‘यह 18 फीट ऊंची मूर्ति है. इसे तिरुपति बालाजी की तर्ज पर सोने की सजावट वाले सामान से तैयार किया जा रहा है.” वीडियो को न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा साझा किया गया है. जानकारी के अनुसार इस मूर्ति को लगभग 40-50% सोने और अन्य धातुओं के इस्तेमाल से तैयार किया जा रहा है.

कब है गणेश चतुर्थी?

धार्मिक मान्यता के अनुसार किसी भी पूजा-पाठ या यज्ञ-अनुष्ठान में सबसे पहले भगवान गणेश का आवाहन होता है और उनकी पूजा की जाती है. इसके बाद ही अन्य देवी-देवताओं की पूजा शुरू होती है, किंवदंतियों के अनुसार, भगवान गणेश (Lord Ganesha) का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के दौरान हुआ था इसी दिन गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का त्योहार मनाया जाता है. ये आमतौर पर अगस्त या सितंबर के महीने में आता है, जो इस साल 31 अगस्त, 2022 को मनाया जाएगा. गणेशोत्सव 10 दिनों तक चलता है जो अनंत चतुर्दशी को समाप्त होता है. अंतिम दिन गणेश विसर्जन दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Tags

bhagwan ganeshbhagwan ganesh ki murtibhagwan ganesh ki sone ki murtiChandausiGanesh ChaturthiGanesh Chaturthi 2022Ganesh idol made of goldGanesh idol made of gold in UPGanesh idol making videoganesh murti
विज्ञापन