नई दिल्ली: फादर्स डे पर एक परिवार को खुशियां मनाने की बजाय एक अजीबोगरीब अनुभव मिला. सदीव सिंह नाम के व्यक्ति ने फादर्स डे पर Havmor से आइसक्रीम केक ऑर्डर किया था, जिसमें सदीव सिंह को एक जिंदा कॉकरोच मिला. जिसके बाद सदीव सिंह ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है.
सदीव सिंह ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने फादर्स डे पर havmor से अपने पिता के लिए उनका पसंदीदा आइसक्रीम केक ऑर्डर किया. अपने पिता को सरप्राइज देने के लिए बॉक्स खोला तो केक पर लगे चोको चिप्स अजीब लग रहे थे, इसलिए मैंने पास से देखा तो मुझे एहसास हुआ कि उसमें एक कॉकरोच है. इसके बाद जिससे मैंने केक खरीदा था उसके क पास गया, सदीव सिंह ने आगे लिखा कि वह अपने फ्रीज में लगे कीड़ों के बारे में जानता था, लेकिन उसने दिखाने से इनकार दिया. उसने ये भी कहा कि कंपनी को ऐसी पैकेजिंग देनी चाहिए, जिससे कीड़ों से सुरक्षित हो और ऐसी परिस्थिति सामने न आए.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में एक व्यक्ति के आइसक्रीम से उंगली मिली थी. वहीं इस तरह के मामले सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और हैवमोर से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं. उपभोक्ता का कहना है कि वह इस घटना से भ्रमित और आहत है और समझ नहीं पा रहा है कि इस लापरवाही के लिए किसे दोषी ठहराया जाए, कंपनी को या स्थानीय विक्रेता को.
केंद्र ने लागू किया लोक परीक्षा कानून 2024, परीक्षा माफियाओं पर लगेगी नकेल
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सूत्रों के मुताबिक इस शादी में…
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…