Viral Video: हम सभी को मालूम है कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी कितनी तगड़ी होती है। बिना परमिशन के वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। यहां तक कि जिन लोगों को फ्लाइट भी पकड़नी होती है तो उन्हें पहले सिक्योरिटी जांच से होकर गुजरना ही होता है, उसके बाद ही रनवे पर जाने की परमिशन […]
Viral Video: हम सभी को मालूम है कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी कितनी तगड़ी होती है। बिना परमिशन के वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। यहां तक कि जिन लोगों को फ्लाइट भी पकड़नी होती है तो उन्हें पहले सिक्योरिटी जांच से होकर गुजरना ही होता है, उसके बाद ही रनवे पर जाने की परमिशन मिलती है। एयरपोर्ट की सिक्योरिटी इतनी टाइट होती है कि अगर कोई अपने शरीर के अंदरूनी हिस्से में भी कुछ छिपाकर ले जा रहा होता है तो उसका भी मालूम पड़ जाता है, क्योंकि एयरपोर्ट पर एक्स-रे मशीनें लगी होती हैं। हाल ही में एक ताइवान की रहने वाली महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वह एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी जांच के दौरान उसे एक ऐसी चीज दिखी, जिसने उसके भी होश उड़ा दिए।
इस महिला का नाम फैंग कियुआन बताया जा रहा है, जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग स्प्राइट के नाम से भी जानते हैं। वह ताइवानी मॉडल हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फैंग अब तक 19 से भी ज्यादा बार प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी हैं, जिसमें माथे, पलक, नाक, ठुड्डी की सर्जरी शामिल है। साथ ही उन्होंने फेसियल रिपेयर के लिए पांच बार लिपोसक्शन भी करवाया है। इन सर्जरी पर वह अब तक ढाई लाख डॉलर ज्यादा का खर्च कर चुकी हैं।
फैंग ने जानकारी दी की जब वह एक एयरपोर्ट के स्कैनर से गुजर रही थीं तो उन्हें मालूम पड़ा कि उनकी ठुड्डी में कई सारी असामान्य चीजें फंसी हुई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें दिख रहा है कि उनके निचले होंठ के ठीक नीचे एक इंच का सर्जिकल स्क्रू मौजूद था। फैंग का मानना है कि करीब 8 साल पहले उन्होंने सर्जरी कराई थी और इसी दौरान वह सर्जिकल स्क्रू वहीं पर रह गया होगा। साथ ही उन्हें ये भी मालूम चला कि उनकी नाक के अंदर भी एक स्क्रू मौजूद था।
View this post on Instagram
यह भी पढ़े-