नई दिल्ली। अक्सर लोग अपने घर की छत या पार्क में बैठ कर धूप सेंकना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग लंच के लिए रूफटॉप होटल या रेस्टोरेंट जाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी रेस्टोरेंट में धूप में बैठकर खाना खाने के लिए एकस्ट्रा चार्ज किया जाता है? दरअसल, […]
नई दिल्ली। अक्सर लोग अपने घर की छत या पार्क में बैठ कर धूप सेंकना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग लंच के लिए रूफटॉप होटल या रेस्टोरेंट जाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी रेस्टोरेंट में धूप में बैठकर खाना खाने के लिए एकस्ट्रा चार्ज किया जाता है? दरअसल, सूरज की रोशनी उन संसाधनों में शामिल है जिसे मुफ्त माना जाता है। इसके लिए आपको एक भी रुपये खर्च नहीं करने पड़ता। लेकिन उत्तरी स्पेन के सेविले शहर में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है जहां आपको इसके लिए चार्ज देना पड़ सकता है।
दरअसल, नॉर्थ स्पेन स्थित सेविले के रेस्टोरेंट्स में घूमने खाना खाने के लिए आने वाले लोगों को धूप सेंकने के लिए अतिरिक्त पैसा देना पड़ता है। ये रेस्टोरेंट्स ‘धूप वाली सीट’ के लिए चार्ज कर रहे हैं। बता दें कि स्पेन में ज्यादातर ठंड रहती है, इस कारण से लोग धूप में बैठकर खाना पसंद करते हैं। यहां कई रेस्टोरेंट्स तो ऐसे हैं जिनके टेबल सीधे धूप में लगे हुए हैं। लेकिन इन टेबलों पर बैठकर खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट आपसे £8.50 यानी करीब 897 रुपये चार्ज करता है। जिसकी वजह से यहां कस्टमर्स काफी नाराज़ हैं। यही वजह की लोगों ने ऐसे रेस्टोरेंट्स को काफी खराब रेटिंग दी है। इस अतिरिक्त चार्ज की वजह से यहां ज्यादातर टेबल खाली ही पड़े रहते हैं।
गौरतलब है कि यहां सिर्फ टूरिस्ट ही नहीं बल्कि यहां स्थानीय लोग भी इस चार्ज का विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि पहली बार नहीं है कि जब स्पेन के रेस्टोरेंट में अपने ग्राहकों से बेतुके चार्ज लिए जा रहे हैं। इससे पहले भी स्पेन के कुछ रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों से अजीबोगरीब शुल्कों लेने के लिए बदनाम हैं। यहां जमोरा के एक बार में हर बार वेटर के ग्राहक के टेबल पर आने पर और साथ ही कटलरी इस्तेमाल करने पर भी मेहमानों से चार्ज लिया जाता है। यही नहीं यहां एक टूरिस्ट को रेस्टोरेंट में सिर्फ अपना जन्मदिन का केक काटने के लिए ही £17 यानी करीब 1794 रुपये का भुगतान करना पड़ा था।