मिर्ची पूजा के वीडियो में सुमन आंटी किसी भी सामान्य परिवार में रहने वाली औरत की तरह रोजमर्रा की परिवारिक चुनौतियां को सामना करती हैं और उसे बड़े ही मजाकिया अंदाज में लोगों को बताती हैं.
नई दिल्ली. पिछले दिनों संतोष की निसा से बेवफाई का फनी वीडियो बनाकर चर्चा में आईं रेडियो मिर्ची की आर जे मिर्ची पूजा ने अब यूट्यूब पर सुमन आंटी के वीडियो से खूब लोकप्रियता बटोर ली है. सुमन आंटी के वीडियोज की सीरीज की खास बात ये है कि इसमें फिलटर वाले चहरे के साथ सुमन आंटी बड़ी ही आम और घरेलू बातें कर रही हैं फिर भी उनके इस अंदाज को देखकर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं.
बता दें कि सुमन आंटी हाउसवाइफ की कहानी कोई कम दिलचस्प नहीं है. वो एक आम हिन्दुस्तानी परिवार की एक अलग ही प्रकार की पत्नी की किरदार में हैं. उनकी शादी के 10 साल गुजर चुके हैं और वह संयुक्त परिवार वाले अपने ससुराल में रहती हैं. इन वीडियोज मैं सुमन आंटी किसी भी सामान्य परिवार में रहने वाली औरत की तरह रोजमर्रा की परिवारिक चुनौतियां को सामना करती हैं और बड़े ही मजेदार तरीकों से अपनी भावनाओं को बयां करती हैं.
गौरतलब है कि पूजा ने अपने इन वीडियोज की शुरुआत संतोष की निसा से बेवफाई वाले वीडियो से की थी जिसमें वे निसा बनकर संतोष द्वार उनके साथ की गई बेरुखी और धोखे की चर्चा कर रही हैं. इस वीडियो में वे रोती भी हैं तो उनके अंदाज पर लोग हंस पड़ते हैं. साथ ही वे युवाओं को भी संदेश देती हैं कि कैसे निसा दिल टूटने के बाद भी खुद के मजबूत होने का दावा करती है. पूजा के इन वीडियोज को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यूट्यूब पर धूम मचा दी है.
VIDEO: जब क्रिकेट के मैदान पर पड़ा प्रिया प्रकाश इफेक्ट, फील्डरों ने टपकायें कैच
Video: जब कपिल शर्मा ने डेरेन सैमी से पूछा – क्या वेस्टइंडीज में भी पत्नियां पति पर शक करती है?