नई दिल्ली: क्या ऐसा हो सकता है कि कोई महिला 32 साल की हो और सोने के बाद जागे तो उसकी उम्र आधी हो गई हो? कनाडा के टोरंटो में ऐसा ही घटना हुआ है. यहां नेल्श पिले नाम की एक महिला जिसकी उम्र लगभग 32 साल है. एक दिन उसे ऐसी नींद आई कि अधेड़ उम्र से टीनएज में पहुंच गई।
खबर के मुताबिक नेल्श पिले नाम की कनाडाई महिला (उम्र 32 साल) सुकून की नींद सो रही थी और जब वह नींद से बाहर आई तो 16-17 साल की लड़की की तरह बिहेव करने लगी. इसके बाद न तो उसे अपनी बेटी के बारे में कुछ याद था और न ही अपनी पुरानी ज़िंदगी के बारे में, 6 साल की बेटी की मां होने के बावजूद वो खुद को टीनएजर मान रही थी और अपनी बेटी को नहीं पहचान पाई।
डॉक्टर ने कहा कि वह अपनी पुरानी ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा भूल चुकी है, जो सबसे ज़रूरी था. नेल्श पिले की उम्र 32 साल है, लेकिन वो ऐसे बिहेव कर रही है जैसे कि 17 साल की हो. डॉक्टर्स के अनुसार उसे थोड़ी-थोड़ी देर के लिए कुछ चीज़ें याद भी आती है, लेकिन उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. डॉक्टर का कहना है कि वह अपने पार्टनर को टैक्सी ड्राइवर भी समझ बैठती है. इसलिए उसे कई बार याद दिलाना पड़ता है कि वो कौन है. डॉक्टर ने यह भी कहा कि हमारी जांच में सामने आया कि 9 साल की उम्र में उसके साथ एक हादसा हुआ था, जिससे उसके दिमाग को ठेस पहुंची और शायद उसी का यह असर हुआ है।
कहा जा रहा है कि जब वह अपने पार्टनर को भूल गई तो उस पार्टनर ने उसकी याददाश्त वापस लाने की काफी प्रयास किया. इस पूरी प्रक्रिया में उसे एक बार फिर अपने ही पार्टनर से प्यार हो गया. उसके बाद 20 जनवरी को उसने अपने ही पार्टनर से दोबारा शादी की. डॉक्टरों ने अब महिला को कॉफी, एल्कोहॉल और तनाव से दूर रहने के लिए बताया है. कहा जा रहा है कि उसे अब भी सिरदर्द और उल्टी की शिकायत रहती है. उसका पार्टनर उसका बहुत ख्याल रखता है।
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…