नई दिल्ली: ये मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर का है. वहीं खेत में काम करते वक़्त एक किसान की नाक में बुरी तरह से जोंक घुस गई. उस वक़्त तो किसान को पता नहीं लगा. लेकिन जब बीते 5 दिन बाद उन्हें भयंकर सिर दर्द हुआ तो उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
डॉक्टरों ने बताया कि बुजुर्ग की नाक में जोंक ने अपना घर बना लिया था. वो उनकी नाक में भयंकर तरीके से चिपकी हुई थी. और खून चूस-चूसकर उसका आकार भी बड़ा हो चुका था. कड़ी मेहनत के बाद जोंक को किसान की नाक से निकाला गया. उसके बाद बुजुर्ग ने राहत की सांस ली. ये मामला महनई गांव का है. यहां रहने वाले बूढ़े किसान जयमन यादव 58 साल के हैं उनको गुरुवार के दिन सिर में भयंकर दर्द उठा. उन्होंने घर वालों से कहा कि मुझे हॉस्पिटल ले चलो. किसान ने कहा कि मैं यह भयंकर दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रहा. अब मुझे जल्दी लेकर चलो.
डॉक्टर को किसान ने बताया कि उनका सिर दर्द से फटा जा रहा है. और मुझे ऐसा फिल हो रहा है कि नाक के अंदर कुछ चल रहा है. वहीं डॉक्टरों ने टॉर्च जलाकर जब बुजुर्ग की नाक में देखा तो वहां पाया कि जोंक ने अपना बसेरा बना रखा था. वो नाक के अंदर बुरी तरह चिपकी हुई थी और उसका आकार भी बहुत ज्यादा बड़ा हो गया था. इस वजह से बुजुर्ग को सांस लेने में काफी दिक्क्त हो रही थी.
डॉक्टरों ने फिर बहुत मुश्किल से जोंक को बुजुर्ग किसान की नाक से बाहर निकाला. तब जाकर बुजुर्ग ने आराम की सांस ली. बुजुर्ग किसान जयमन यादव ने बताया कि 5 दिन पहले वो खेत में काम करने गए थे. वहां कई सारी जोंक थी. उसी बीच वो उनकी नाक में घुस गई होगी. लेकिन उस वक़्त किसान को पता नहीं लगा. और घर आकर उन्हें बहुत तेज ठंड लगने लगी. साथ ही उन्हें सर्दी जुखाम भी हुआ.
बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने दुकान में जाकर सर्दी-जुखाम की दवा ले ली. थोड़ी ही देर बाद बुजुर्ग की तबीयत ठीक हो गई. लेकिन 5 दिन बाद उन्हें भयंकर सिर दर्द होने लगा. अस्पताल आकर उन्हें पता चला कि उनकी नाक में जोंक घुसी हुई है. वह किसान का खून चूसकर काफी बड़ी हो गई थी. देखकर आप भी दर जायेंगे इस कारण जयमन ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहे थे.
Also read….
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…