मेट्रो में अब अक्सर कुछ न कुछ गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही में सामने आए वीडियो को देखकर पिटे हुए व्यक्ति पर दया आ सकती है और तमाशबीन भीड़ पर गुस्सा भी।
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का यह वीडियो किस रूट का है और कब रिकॉर्ड किया गया है, इसकी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन मेट्रो के खचाखच भरे कोच में अगर किसी पर इस तरह का हमला किया जाए, तो यह वाकई में बेहद शर्मनाक है।
एक वक्त था जब लोग दिल्ली मेट्रो में रीलबाजों की अजीब हरकतों से परेशान थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि मेट्रो धीरे-धीरे हिंसा का केंद्र बनती जा रही है। मेट्रो में अब अक्सर कुछ न कुछ गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही में सामने आए वीडियो को देखकर पिटे हुए व्यक्ति पर दया आ सकती है और तमाशबीन भीड़ पर गुस्सा भी।
हालांकि इस वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि यह दिल्ली मेट्रो के किस रूट का है और इसे कब रिकॉर्ड किया गया, लेकिन एक भीड़-भाड़ वाले कोच में किसी पर इस तरह से हमला करना अत्यंत निंदनीय है। वीडियो में दो कोचों के बीच एक युवक जमीन पर गिरा हुआ नजर आ रहा है और दो अन्य लोग उसे बुरी तरह से लातों से मार रहे हैं। जब कुछ यात्री देख रहे होते हैं, तो उनमें से कुछ बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी नीली टी-शर्ट पहने व्यक्ति ने युवक पर लगातार हमला जारी रखा।
No-Context Delhi Metro Kalesh
pic.twitter.com/lCudsXlBW9— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 18, 2024
यह वीडियो @gharkekalesh हैंडल से साझा किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है,” जबकि दूसरे ने सुझाव दिया कि मेट्रो में “माइंड द गैप” के साथ “प्रिपेयर फॉर क्लेश” भी लिखना चाहिए। वहीं, कुछ ने मेट्रो में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई और पिटे हुए व्यक्ति के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
Read Also : सुहागरात पर नई दुल्हन ने पति से की ऐसी डिमांड, गुस्से में आग बबूला हुआ दूल्हा, कहा-ये तो मर्द है