Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बारिश की वजह से वंदे भारत का हुआ ऐसा हाल, यात्री ने शेयर किया वीडियो…

बारिश की वजह से वंदे भारत का हुआ ऐसा हाल, यात्री ने शेयर किया वीडियो…

नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से वाराणसी यात्रा कर रहे कई यात्रियों को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा जब ट्रेन की छत से पानी टपकने लगा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कोच की छत से पानी टपक रहा है, जिससे वंदे भारत […]

Advertisement
बारिश की वजह से वंदे भारत का हुआ ऐसा हाल, यात्री ने शेयर किया वीडियो…
  • July 4, 2024 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से वाराणसी यात्रा कर रहे कई यात्रियों को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा जब ट्रेन की छत से पानी टपकने लगा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कोच की छत से पानी टपक रहा है, जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सीटें भीग गई हैं. कई यात्रियों ने ट्रेनों के खराब प्रबंधन के लिए रेल मंत्रालय की आलोचना की है.

वहीं वीडियो शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखें. छत से पानी टपक रहा है. ट्रैक दिल्ली से वाराणसी है जिसका ट्रेन नंबर 22416 है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर रेलवे के आधिकारिक हैंडल ने पानी टपकने के पीछे ‘पाइपों की अस्थायी रुकावट को कारण बताया और असुविधा के लिए यात्रियों से माफी मांगी.

उन्होंने लिखा कि पाइपों में अस्थाई रुकावट की वजह से कोच में थोड़ा पानी का रिसाव देखा गया, इस ट्रेन में मौजूद स्टाफ द्वारा पानी टपकते देखा गया और उसे ठीक किया गया. इस सफर के दौरान यात्रियों जो असुविधा हुई उसके लिए खेद है. हालांकि कई इंटरनेट यूजर्स ने ऐसी स्थितियों पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की और रेलवे अधिकारियों से बेहतर सेवाओं की मांग की. एक यूजर ने लिखा कि वाह, अक्षमता अपने चरम पर है. मामूली रिसाव. यह बिल्कुल नई ट्रेन है, छत साफतौर पर लीक हो रही है.

विराट कोहली खाएंगे छोले-भटूरे, टीम इंडिया का ब्रेकफास्ट मेन्यू आया सामने

Advertisement