नई दिल्ली: आज के समय में आपको कई तरह के क्रॉकरीज देखने को मिल जाएंगे जो दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं. इनमें से कुछ बेहद महंगे होते हैं, जिनकी देखभाल करना काफी मुसीबत हो जाती है. ज़रा सी लापरवाही के चलते ये बर्तन टूट जाते हैं. वहीं कुछ बर्तन सस्ते भी आते हैं जो […]
नई दिल्ली: आज के समय में आपको कई तरह के क्रॉकरीज देखने को मिल जाएंगे जो दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं. इनमें से कुछ बेहद महंगे होते हैं, जिनकी देखभाल करना काफी मुसीबत हो जाती है. ज़रा सी लापरवाही के चलते ये बर्तन टूट जाते हैं. वहीं कुछ बर्तन सस्ते भी आते हैं जो प्लास्टिक के बने होते हैं. इन बर्तन में खाना हेल्थ के लिए बेहद नुकसानदायक होता है।
पुराने जमाने में लोग जिन बर्तनों का उपयोग करते थे, ये दोनों समस्याएं उन्हें नहीं होती थी. उस समय में लकड़ी के बर्तन इस्तेमाल किए जाते थे जो प्राकृतिक चीजों से बने होते थे, इस स्थिति में हेल्थ पर किसी तरह की कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता था. वहीं एक शख्स ने अपने पास मौजूद सैंकड़ों साल पुराने बर्तनों का कलेक्शन सोशल मीडिया पर लोगों को दिखाया. जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गए।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स ने अपने पास मौजूद बर्तनों का विशाल कलेक्शन दिखाया. इसमें सबसे पहले उसने लकड़ी का एक चम्मच दिखाया, जिसकी सहायता से सब्जियां चलाई जाती थी. इसके बाद उसने आटा गूंदने वाले लकड़ी से ही बने एक परात दिखाई. उन्होंने बताया कि उस समय जॉइंट फैमिली होती थी. जिसके कारण इतने बड़े परात का इस्तेमाल किया जाता था, वहीं शख्स ने जैसे ही अपने कलेक्शन का वीडियो शेयर किया तो लोग देख हैरान रह गए।
also read
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, इन खिलाड़ियों को भी मिली जिम्मेदारी