September 21, 2024
  • होम
  • टीचर बोली थी- फेल हो जाओगे! पास होकर बच्चे ने किया ऐसा मैसेज हो गया Viral

टीचर बोली थी- फेल हो जाओगे! पास होकर बच्चे ने किया ऐसा मैसेज हो गया Viral

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : July 28, 2022, 6:55 pm IST

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई मैसेज वायरल होते रहते हैं. कई बार ये मीम की शक्ल में होते हैं तो कई बार असल में सीख की शक्ल में. इन दिनों भी एक ऐसा ही मैसेज वायरल हो रहा है जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. ये मैसेज एक बच्चे ने अपनी शिक्षिका को एग्ज़ाम में पास होने पर लिखा है. लेकिन ठहरिये! ये कोई आम थैंक्यू मैसेज नहीं है बल्कि इस मैसेज के पीछे की कहानी तो कुछ और ही है.

हो रही वायरल ये पोस्ट

कई बार हम ऐसे टीचर्स को भी देखते हैं जो कुछ अच्छा ना कर पाने या फिर पढ़ाई में कमजोर होने वाले बच्चों का अक्सर हौसला गिराते हैं. जब बच्चों को उनसे मदद की सबसे ज़्यादा उम्मीद होती है तब वह उन्हें नीचे दिखाते हैं. ऐसे में आपने भी कई बार टीचर्स को ऐसा कहते सुना होगा कि तुम जीवन में कुछ नहीं कर पाओगे.

ये शब्द एक टीचर को तो आसान लगते हैं लेकिन किसी छात्र की नज़र से देखें तो ये वाकई काफी हतोत्साहित करने वाले शब्द हैं. लेकिन कई बार ऐसे छात्र शिक्षकों की ऐसी भविष्यवाणी को झूठा साबित कर देते हैं. ऐसा ही हुआ इस लड़के के साथ जिसका अपनी टीचर को लिखा मैसेज चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज को @फेमसप्रिंगरोल नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है. इस मैसेज को whatsapp पर देखा जा सकता है. जो कि एक स्क्रीन शॉट है.

क्या है ऐसा मसाज में?

मैसेज में लड़के ने अपनी ट्यूशन टीचर (tuition teacher) को लिखा है, ‘आपने कहा था कि मैं फेल हो जाऊंगा. मैंने अपनी 10वीं क्लास पास कर ली है. और साथ में मैंने उस कॉलेज में भी एडमिशन ले लिया है जिसमें मैं चाहता था. मैं वो कोर्स भी कर रहा हूं जो मेरे लिए अच्छा है. मैं यहां आपको धन्यवाद नहीं बल्कि बस इतना कहना चाहता हूँ कि आपने मुझे हर संभव तरीके से नीचे गिराने की कोशिश की थी जब मुझे आपकी सबसे ज़्यादा जरूरत थी.’ इस स्क्रीन शॉट में आगे लिखा है, अगली बार, ‘कृपया लोगों के प्रति दयालु होना याद रखें. विशेष रूप से वे छात्र जो आपकी मदद चाहते हैं,’ इस मैसेज की अब सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है. अब तक इस पर करीब 63 हजार लाइक्स आ चुके हैं.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन