September 17, 2024
  • होम
  • स्टूडेंट ने व्हाट्सएप पर किया ऐसा जैसे कि भड़क गए कॉलेज के प्रोफेसर

स्टूडेंट ने व्हाट्सएप पर किया ऐसा जैसे कि भड़क गए कॉलेज के प्रोफेसर

नई दिल्ली: कॉलेज में लेक्चर और अटेंडेंस की चिंता छात्रों के लिए आम बात है। हाल ही में, एक छात्र ने अपने प्रोफेसर से व्हाट्सएप पर अटेंडेंस के बारे में पूछा, लेकिन उसे ऐसा जवाब मिला जिसकी उसने उम्मीद नहीं की थी। अब यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

वाट्सऐप वायरल चैट

बता दें, वायरल चैट में देखा जा सकता है कि में विक्रांत नाम का एक छात्र, जो एआईएमएल का विद्यार्थी है. उसने अपने प्रोफेसर को मैसेज किया। चैट में उसने लिखा कि वह कंप्यूटर नेटवर्किंग की क्लास छोड़कर एक इवेंट में शामिल हो रहा है, जिसमें उसकी एक प्रजेंटेशन भी है। इस कारण उसने पूछा कि क्या इस इवेंट के लिए उसे और उसके दोस्त को अटेंडेंस मिल सकेगी। प्रोफेसर ने इस मैसेज के जवाब में कहा, “क्या तुम इस तरह अपने टीचर से बात करते हो?” इस जवाब से विक्रांत उलझन में पड़ गया कि आखिर उसने गलत क्या लिखा था।

WhatsApp Chat Viral, College Student

“प्रिय प्रोफेसर” लिखना चाहिए

इसके बाद स्टूडेंट ने इस चैट का स्क्रीनशॉट X पर @vthkrl हैंडल से शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “कोई मुझे बताए कि मैंने क्या गलती की है।” वहीं अब यह पोस्ट वायरल हो गई है और अब तक लगभग 7 लाख से अधिक लोग इसे देख चुके हैं। कई यूजर्स ने इस पर अपने विचार साझा किए। एक यूजर ने लिखा कि “प्रिय प्रोफेसर” जैसे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए था। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि भारत में मैसेज का टोन विनम्र और अनुरोधपूर्ण होना चाहिए। वहीं बाद में विक्रांत ने बताया कि वह अपने प्रोफेसर से व्यक्तिगत रूप से मिला और माफी मांगी, जिसके बाद प्रोफेसर ने भी इसे गलतफहमी बताते हुए छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर को फील हुआ ‘कभी खुशी कभी गम’

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन